Posted inक्रिकेट (Cricket)

इस खिलाड़ी को टीम इंडिया ने निकाला बाहर, तो थाम लिया न्यूजीलैंड का दामन, 9 तारीख को कीवी टीम के लिए करेगा डेब्यू

Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई वाकये हुए हैं, जब किसी खिलाड़ी ने अपना मुल्क छोड़ किसी और टीम का दामन थाम लिया। सूची में उनमुक्त चंद, स्मित पटेल, जसप्रीत सिंह, मोनांक पटेल जैसे प्लेयर्स का नाम शामिल है। इन्हें टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका नहीं मिला, तो अमेरिका, ओमान, नेपाल, यूएई जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व करने लगे।

आज जिस पूर्व भारतीय क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, वह भारत की टीम से निकाले जाने के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम में अपनी सेवाएं देने वाले हैं। आइए विस्तार से उनके बारे में इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

न्यूजीलैंड टीम में शामिल हुआ ये भारतीय

Vikram Rathour Team India

दरअसल हम जिस दिग्गज की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम में उनका कार्यकाल समाप्त हुआ है। वहीं अब ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम में अपनी सेवाएं देने वाले हैं।

कीवी टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए विक्रम राठौर (Vikram Rathour) को सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया है। उनके अलावा श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ (Rangana Herath) को भी स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्ति किया है। वह अफगानिस्तान के अलावा श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन करेंगे।

9 तारीख को खेला जाएगा इकलौता टेस्ट

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (AFG vs NZ) के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा। 9 तारीख को ये मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अफगानिस्तान क्रिकेट की मदद करने के लिए अपना मैदान उन्हें मुहैया करवाया है।

कीवी टीम अफगान टीम के साथ नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में इकलौता टेस्ट मैच खेलने उतरने वाली है। बता दें कि ये पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान कोई टेस्ट मैच खेलने वाली है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले दो-तीन सालों से काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला है। ऐसे में हर टीम अब इस टीम के साथ खेलने के लिए इच्छुक है।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4….19 चौके, 7 छक्के, दलीप ट्रॉफी में चमके फ्लॉप मनीष पांडे, 104.3 के स्ट्राइक रेट से कूट डाला तूफानी दोहरा शतक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!