Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहा है टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेना है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान काफी पहले ही कर दिया है। इसी कड़ी में अब बाकि खिलाड़ियों का भी नाम सामने आने लगा है, जोकि टीम इंडिया (Team India) के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं।
1 जून से खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है, जिसके पहले मुकाबले में अमेरिका और कनाडा की टीमें आमने-सामने होंगी। इस वर्ल्ड कप भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगी। इसको लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने हाल ही में कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया था।
उन्होंने बताया था कि कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर होगी। वहीं उपकप्तान पद की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल सकते हैं। इसी कड़ी में अब अन्य खिलाड़ियों को लेकर भी खबरें सामने आने लगी हैं। उसके अनुसार केएल राहुल -ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन और जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है।
संजू और जितेश को मिल सकता है मौका
बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल होने के बाद से अभी तक मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं। ऐसे में उनका पत्ता पहले ही कटा हुआ है। वहीं केएल राहुल (KL Rahul) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में बेहद ही खराब बल्लेबाजी की थी। जिस वजह से उनका भी खेल पाना मुश्किल है।
ऐसे में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को चुना जा सकता है। साथ ही रिंकू सिंह (Rinku Singh) फिनिशर का रोल अदा करते दिखाई दे सकते हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने बीते कुछ समय से कई बार अपने काबिलियत का लौहा मनवाया है। ऐसे में तीनों को मौका मिलने के काफी ज्यादा आसार हैं। हालांकि जब तक आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई पूरी टीम का ऐलान नहीं कर देती कुछ नहीं कहा जा सकता।
कुछ ऐसी हो सकती है टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।