Team India

टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी के बाद तैयारियों में जुटेगी। भारत को नवंबर-अक्टूबर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।

आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया (Team India) में जगह ना मिले। टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

शुभमन गिल संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI मुकाबलों के लिए टीम इंडिया फिक्स, 15 सदस्यीय दल से रोहित-कोहली का नाम गायब 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। दरअसल ऐसी संभावना है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएं। ऐसे में ये संभावना है कि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जाए। शुभमन गिल फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक जड़ा था। ऐसे में उन्हें युवा कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

लंबे समय से टीम (Team India) से बाहर चल रहे ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़,संजू सैमसन को वापस टीम (Team India) में जगह मिल सकती है। ये खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। ऐसे में बीसीसीआई इन युवा खिलाड़ियों को एक और मौका दे सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती, रवि विश्नोई

डिस्क्लेमर: ये खबर सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिहाज से लिखी गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अब तक टीम इंडिया ने 15 सदस्यीय टीम घोषित नहीं की है।