टीम इंडिया: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका में हैं। जहां टीम इंडिया अब दूसरा या एशिया कप 2023 खेल रही हैं। एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से था जो बारिश के चलते रद्द हो गया था। वहीं अब कल यानी 4 सितंबर को टीम इंडिया को नेपाल के साथ मुकाबला खेलना है। नेपाल के साथ मुक़ाबले में टीम इंडिया को जीतने के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
नेपाल कम अनुभवी टीम है जिसका टीम इंडिया जरूर फायदा उठाएगी। सुपर 4 में टीम इंडिया को कुल 3 मुकाबले खेलने होंगे। उसमें टीम इंडिया ने बेहतर प्रदर्शन किया तो फिर फाइनल में टीम जगह बना लेगी। यानी कुल 5 मुकाबले और खेलने को मिलेंगे टीम इंडिया को।
अगले मुकाबले के लिए सेम रहेगी टीम!
4 सितंबर को टीम इंडिया को नेपाल के साथ मुकाबला खेलना है। कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उतारी गई टीम के साथ ही उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर को एक बार फिर से एक और मौका दे सकते हैं। वहीं मोहम्मद शमी को एक ओर मैच बाहर बैठना पड़ सकता है।
हालांकि, अनुमान है कि नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी काफी तेज बारिश हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिर ये मुकाबला भी पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले की तरह धुल सकता है। अब देखना होगा फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिल पाता है या फिर बारिश बाधित मैच से ही संतोष करना पड़ेगा।
सुपर 4 में केएल राहुल करेंगे वापसी
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप की सुपर 4 स्टेज में टीम इंडिया में वापसी करेंगे। यानी वो नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे लेकिन सुपर 4 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।
वापसी के बाद केएल राहुल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी हो सकते हैं। आपकी बता दें जब एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया था कि केएल राहुल शुरुआत के 2 मैच के बाद ही उपलब्ध हो सकते हैं।
एशिया कप 2023 के बचे हुए मुकाबलों
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें-VIDEO: इस खूबसूरत पाकिस्तानी फैन ने सरेआम किया कोहली से अपने प्यार का इजहार, वीडियो वायरल