Team India

Team India: भारतीय टीम में हर साल कई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी आते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाते हैं। घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल के दौरान हमें कई सारे ऐसे प्लेयर्स देखने को मिलते हैं, जो अपने टैलेंट की बदौलत सबको काफी प्रभावित करते हैं। इनमें से कई तो टीम इंडिया (Team India) के लिए भी खेलने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं।

ऐसा ही एक टैलेंटेड क्रिकेटर एक बार फिर भारत की ओर से खेलता हुए नजर आने वाला है। उसे देखकर कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ उसकी तुलना महान कपिल देव (Kapil Dev) से कर रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं आखिर वो खिलाड़ी कौन हैं।

Advertisment
Advertisment

Team India को मिला दूसरा कपिल देव!

Venkatesh Iyer

हम जिस होनहार खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उनका नाम वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) है। इस खिलाड़ी के पास तेज गति से रन बनाने के अलावा तेज गति से गेंदबाजी करने की काबिलियत मौजूद है। इसके अतिरिक्त फील्डिंग में भी वेंकटेश चीते सी फुर्ती दिखाकर अपनी टीम के लिए रन बचाने की ताकत रखते हैं।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बाद इसी खिलाड़ी को भारतीय टीम का अगला मुख्य ऑलराउंडर बताया जा रहा है। वेंकटेश ने 17 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 मैच के साथ भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। हालांकि वह एक साल बाद ही टीम से बाहर भी हो गए थे।

कुछ ऐसा रहा है उनका क्रिकेट करियर

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने भारत की ओर से 2 एकदिवसीय और 9 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 24 रन दर्ज है। वहीं सीमित ओवरों के क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाज के खाते में 133 रन दर्ज है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162.19 का रहा है।

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा दाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले इस प्लेयर के नाम कुल 5 विकेट भी दर्ज हैं। मध्य प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 29 वर्षीय प्लेयर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 27 फरवरी 2022 को खेला था।

आईपीएल 2024 में मचाया था धमाल

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का खिताब केकेआर ने जीता था। इसमें वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था। टीम इंडिया (Team India) के इस खिलाड़ी ने 14 मैचों में 46.25 की औसत से 370 रन ठोके थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.80 का रहा। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वेंकटेश का सर्वोच्च स्कोर 70 था। इसे देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उन्हें टीम इंडिया (Team India) में दुबारा मौका दिया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का हेड कोच पद छोड़, अब गौतम गंभीर की जगह टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे गैरी क्रिस्टन, अचानक हुआ बड़ा ऐलान