Posted inक्रिकेट (Cricket)

साल 2026 में 7 फेरे लेंगे टीम इंडिया के चार खिलाड़ी, दो कर रहे दूसरी बार शादी

Team India

Team India cricketers wedding list 2026 : भारतीय क्रिकेट (team india) जगत में साल 2026 को लेकर निजी ज़िंदगी से जुड़ी चर्चाएँ तेज़ हैं। मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ चर्चित खिलाड़ी अब अपने जीवन के नए अध्याय की ओर बढ़ते नज़र आ रहे हैं। किसी ने बीते अनुभवों से आगे बढ़कर दोबारा रिश्ते को अपनाने का फैसला किया है, तो किसी के घर जल्द ही शहनाइयों की गूंज सुनाई देने की उम्मीद जताई जा रही है।

हालिया मीडिया रिपोर्ट्स, सोशल मीडिया गतिविधियों और करीबी सूत्रों के हवाले से यह संकेत मिल रहे हैं कि आने वाला साल इन खिलाड़ियों के लिए सिर्फ क्रिकेट के लिहाज़ से ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी बेहद खास हो सकता है। इसी कड़ी में चार भारतीय खिलाड़ियों (team india) को लेकर शादी और सगाई से जुड़ी चर्चाएँ सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिनकी पूरी कहानी नीचे अलग-अलग हिस्सों में सामने आती है।

Team India के चार खिलाड़ी जो साल 2026 में लेंगे सात फेरे

शिखर धवन

शिखर धवन ने हाल ही में अपनी मंगेतर सोफी शाइन के साथ सगाई की घोषणा की और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शादी फ़रवरी 2026 के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है। इससे पहले शिखर धवन ने साल 2012 में अपने से 12 साल बड़ी ऑस्ट्रेलिया की नागरिक आयेशा मुख़र्जी से शादी की थी , लेकिन दोनों के बीच अक्टूबर 2023 में तलाक हो गया था।

शिखर का पिछला वैवाहिक जीवन (उनका तलाक) सार्वजनिक रहा है, इसलिए यह सहभागिता उनके लिए दूसरा गंभीर रिश्ता माना जा रहा है; रिपोर्ट्स इस नए अध्याय को फुटप्रिंट देने वाली पोस्ट और इंस्टाग्राम घोषणा का हवाला देती हैं।

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या के निजी जीवन को लेकर चर्चाएँ अक्टूबर–नवंबर 2025 से तेज़ हुईं, जब कई रिपोर्ट्स में उनका नाम मॉडल और एक्ट्रेस महिका शर्मा के साथ जोड़ा गया। इन खबरों में यह भी दावा किया गया कि दोनों के बीच रिश्ता काफ़ी गंभीर हो चुका है। हार्दिक की पहली शादी साल 2020 में सर्बियाई अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविच से हुई थी, लेकिन आपसी मतभेदों के चलते 2024 में दोनों का तलाक हो गया।

इसी वजह से मीडिया में यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि अगर हार्दिक दोबारा शादी करते हैं तो यह उनकी दूसरी शादी होगी। हालांकि कुछ सेलिब्रिटी इवेंट्स और सोशल मीडिया गतिविधियों ने इन चर्चाओं को और हवा दी है, लेकिन अब तक किसी भी विश्वसनीय मीडिया स्रोत या खुद हार्दिक की ओर से शादी की आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है।

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने जून 2025 में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि टीम और शेड्यूल के चलते शादी की तारीख़ अभी अंतिम नहीं हुई है, पर कुछ रिपोर्ट्स में जनवरी 2026 या आगामी महीनों में डेस्टिनेशन-वेडिंग की चर्चाएँ उठी थीं।

सगाई के फोटो और समारोह की कवरेज को कई प्रतिष्ठित आउटलेट्स ने प्रकाशित किया था, इसलिए यह रिश्ता सार्वजनिक और पुष्टि-युक्त माना जा सकता है; शादी की आधिकारिक ऐलान और तिथियाँ खिलाड़ी के खेल-शेड्यूल पर निर्भर दिखती हैं।

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह की सगाई 8 जून 2025 को भव्य समारोह में हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया व मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आए। उनकी मंगेतर प्रिया सरोज बताई जा रही हैं, जो राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ी हैं।

सगाई के बाद कुछ रिपोर्ट्स में नवंबर 2025 में शादी की संभावित तारीख़ का ज़िक्र हुआ था, लेकिन बाद में क्रिकेट शेड्यूल और पारिवारिक कारणों के चलते शादी की तिथि को आगे बढ़ाए जाने की खबरें आईं।

फिलहाल शादी की अंतिम और आधिकारिक तारीख़ को लेकर कोई पक्की घोषणा सामने नहीं आई है, हालांकि 2026 में विवाह की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता ये बूढ़ा खिलाड़ी, अब फॉर्म भी नहीं दे रही साथ

FAQS

शिखर धवन की सगाई किससे हुई हैं ?

सोफी शाइन

हार्दिक पंड्या की गर्लफ्रेंड का क्या नाम हैं ?

महिका शर्मा

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!