Posted inक्रिकेट (Cricket)

गंभीर ने मात्र 14 साल की उम्र मे खोले वैभव सूर्यवंशी की किस्मत के दरवाजे, एशिया कप के लिए टीम इंडिया मे जगह

Team India

Team India Probable Squad for ACC Emerging Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का ख़िताब भारत (Team India) के नाम रहा और अब भारतीय टीम की नज़र अब अंडर 23 एशिया कप जीतने पर टिकी हैं। यूएई में भारतीय (Team India)  सीनियर टीम के ख़िताब जीतने के बाद भारतीय जूनियर टीम भी अब इमर्जिंग एशिया का बादशाह बनने के लिए तैयार हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल किया जा सकता हैं।

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों पर 101 रनों की शानदार पारी खेलकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी और हाल ही में हुए इंडिया ए (Team India) के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन करके अपने टैलेंट का हुनर भी दिखाया। उनके अलावा कई और ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अंडर 23 इमर्जिंग एशिया कप 2025 में भारतीय टीम (Team India) में अपनी जगह बनाई हैं।

एशिया कप में वैभव के साथ सीएसके के इस युवा खिलाड़ी को भी मिली जगह

Vaibhav Suryavanshi makes surprise entry in India's T20 Squad

एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप यानी अंडर-23 एशिया कप के लिए भारतीय टीम (Team India) अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुकी है। इस टूर्नामेंट में भारत के 14 वर्षीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी के खेलने की पूरी उम्मीद है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़े युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को भी टीम में जगह मिलने की संभावना है।

दोनों ही युवा बल्लेबाजों ने हाल ही में खेले गए यूथ मुकाबलों में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। चाहे इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ हो या ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के सामने, इन दोनों के बल्ले से जमकर रन बरसाए। इनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने इन पर भरोसा जताते हुए एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप के लिए मौका देने का मन बनाया है।

इसके अलावा, प्रियांश आर्य का नाम भी संभावित खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़ने के साथ साथ पुरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था।

इस दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकती हैं Team India की कमान

अंडर-23 एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कमान एक बार फिर दिग्गज खिलाड़ी तिलक वर्मा को सौंपी जा सकती है। बाएं हाथ के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने पिछले संस्करण में भी टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई की थी, हालांकि उस वक्त भारत खिताब जीतने से थोड़ा पीछे रह गया था।

तिलक वर्मा ने सीनियर टीम में शानदार प्रदर्शन किया हैं और उन्होंने 2025 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर भारत (Team India) को नौवां एशिया कप का ख़िताब जीताया था।

इस बार बीसीसीआई का भरोसा दोबारा तिलक पर जताया जाना लगभग तय माना जा रहा है। तिलक वर्मा के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी अच्छा अनुभव है, जिसका फायदा टीम को इस टूर्नामेंट में मिल सकता है। माना जा रहा है कि वह इस बार अपने नेतृत्व और रणनीति से भारत (Team India) को चैंपियन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।

कब होगा इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन ?

एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप की शुरुआत 14 नवंबर से दोहा (कतर) में होने जा रही है। टूर्नामेंट को और दिलचस्प बनाने के लिए आयोजकों ने भारत (Team India) और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है। इसके अलावा इस बार अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हॉन्ग-कॉन्ग की टीमें भी खिताबी जंग का हिस्सा बनेंगी।

टेस्ट खेलने वाले देश अपने ‘A स्क्वाड’ को भेजेंगे, जबकि ओमान, यूएई और हॉन्ग-कॉन्ग अपनी सीनियर टीमों के साथ मैदान में उतरेंगे। इस प्रतियोगिता में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे, और फाइनल मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा।

पिछले वर्ष यानी 2024 के संस्करण में भी भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी तिलक वर्मा के हाथों में थी, और अब एक बार फिर वह टीम इंडिया को खिताब दिलाने के इरादे से मैदान में उतर सकते हैं।

अंडर-23 इमर्जिंग एशिया कप के लिए Team India का संभावित स्क्वाड :

आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, तिलक वर्मा (कप्तान), रियान पराग, विपराज निगम, मुशीर खान, समीर रिजवी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, हर्ष दुबे, अर्शिन कुलकर्णी, अश्विनी कुमार, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर)।

ये भी पढ़े : AB de Villiers ने संन्यास से लिया यू-टर्न, IPL 2026 से पहले नीलामी में अपना नाम देने का किया फैसला

FAQS

अंडर-23 एशिया कप (एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप) में भारतीय टीम की कप्तानी कौन संभाल सकता है?

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

इस टूर्नामेंट में कौन-कौन सी टीमें भाग ले रही हैं, और भारत को किस टीम के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है?

भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, यूएई और हॉन्ग-कॉन्ग टीमें भाग ले रही हैं, और भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!