Team India Captain and Vice Captain : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं , उसके बाद दोनों टीमों के बीच 30 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ चुका है, मगर सबसे बड़ा झटका यह है कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।
ऐसे में फैंस में सबसे बड़ा सवाल यही है आखिर अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी और उपकप्तानी का जिम्मा किसके हाथों में दिया गया है? आइये जानते हैं कौन होगा भारतीय टीम का कप्तान और उपकप्तान ?
इन दोनों खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया की कप्तानी और उपकप्तानी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को खेली जानी है। इस श्रृंखला के लिए शुभमन गिल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को सौंपी जाने की संभावना है। कोलकाता टेस्ट के दौरान गिल की गर्दन में चोट लगने के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था, और अब उनके आगे खेलने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। ऐसे में यदि वे वनडे तक फिट नहीं होते हैं, तो राहुल कप्तान के रूप में पहली पसंद बनेंगे।
उधर, उपकप्तान की भूमिका में जसप्रीत बुमराह का नाम लगभग तय माना जा रहा है। यह जिम्मेदारी पहले श्रेयस अय्यर के पास थी, लेकिन सिडनी वनडे में लगी गंभीर चोट के कारण उनके इस सीरीज से बाहर होने की पूरी संभावना है। परिणामस्वरूप, बुमराह न केवल उपकप्तानी निभाएंगे बल्कि अपनी मौजूदगी से भारत की गेंदबाज़ी में भी अतिरिक्त मजबूती जोड़ेंगे।
रोहित–विराट से एक बार फिर बड़ी उम्मीदें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे मुकाबलों ने यह साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी टीम इंडिया की रीढ़ हैं। रोहित भले ही पहला मैच सिर्फ 8 रन पर गंवा बैठे हों, लेकिन उन्होंने दूसरी मैच में लय पकड़ी और सिडनी में शानदार शतक जमाकर न सिर्फ मैच बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया।
वहीं विराट कोहली का सफर इस सीरीज में बिल्कुल फिल्मी रहा , पहले दो मैचों में बिना खाता खोले आउट और फिर तीसरे वनडे में 81 गेंदों पर नाबाद 74 रन की क्लासिक पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया की उम्मीदें इन्हीं दो दिग्गजों पर टिकी होंगी। फॉर्म में लौट चुके कप्तान रोहित और भरोसेमंद कोहली टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं और सीरीज का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।
यशस्वी जायसवाल के लिए सुनहरा मौका तैयार
शुभमन गिल की चोट ने सबसे ज्यादा फायदा युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को पहुंचाया है। लंबे समय से वे वनडे टीम में जगह बनने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन हर बार अंतिम चयन में उनका नाम छूट जाता था। अब गिल के बाहर होने से माना जा रहा है कि यशस्वी को आखिरकार वनडे टीम (Team India) में मौके का दरवाजा खुल सकता है।
उधर, उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी फिटनेस समस्याओं के कारण इस सीरीज से बाहर रह सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह पर ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, चौथे नंबर के लिए गायकवाड़ की दावेदारी थोड़ा मजबूत मानी जा रही है, जिससे उनके चयन की संभावना बढ़ जाती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्य वाली Team India इस प्रकार हैं :
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (कप्तान/विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल।
Disclaimer: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। Sportzwiki हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।