टीम इंडिया के क्रिकेटिंग हिस्ट्री में यह पहली बार होने वाला है जब इंडिया एशियाई गेम्स (Asian Games) का हिस्सा बनने वाली है. इस टूर्नामेंट ने लिए टीम इंडिया (Team India) ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है. टीम इंडिया चीन में हो रहे 19 वें एशियाई गेम्स में खेलने के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और कोच वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई में जल्द रवाना होने वाली है.
इससे पहले टीम ने बैंगलोर में एक प्रैक्टिस गेम खेला जिसमें टीम को लोकल टीम के सामने टी20 मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस मुक़ाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे और टीम को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
एशियाई गेम्स से पहले कर्नाटक के सामने मिली टीम इंडिया को हार
एशियाई गेम्स शुरू होने से बैंगलोर में टीम इंडिया ने राज्य की घरेलू टीम कर्नाटका के खिलाफ अपना प्रैक्टिस मैच खेला था. इस मुक़ाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 133 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल ने इस प्रैक्टिस मुकाबले में केवल 31 रनों की पारी खेली थी और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने प्रभसिमरन सिंह ने भी 40 रनों की पारी खेली थी. जिसके जवाब में कर्नाटका टीम ने 134 के टारगेट को कप्तान मनीष पांडेय के अर्धशतकीय पारी की मदद से 19.1 ओवर में चेस कर लिया था. इस मुक़ाबले में मिली हार से टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के हालिया फॉर्म पर सवाल खड़े हो गए है.
Karnataka beat Asian Games-bound Indian team by 6 wkts in the practice match with Abhinav Manohar scoring the winning runs.
— Manuja (@manujaveerappa) September 22, 2023
ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मुक़ाबले की सीरीज खेल रही है. जिसकी शुरुआत कल 22 सितम्बर से हुई थी. सीरीज के पहले मुक़ाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 276 रन बनाए थे.
जिसके जवाब में टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली है. ऋतुराज गायकवाड़ ने 71 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी मदद से टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने आसान जीत दर्ज़ की. ऋतुराज गायकवाड़ को एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है.
19वें एशियाई गेम्स के लिए चुनी गई टीम इंडिया
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आकाशदीप , शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन
यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, अब नहीं खेलना चाहता क्रिकेट