टीम इंडिया (Team India): श्रीलंका के दौरे पर 3 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला पल्लेकेले के मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 137 रन बनाने में सफल रही। जबकि 138 रनों के जवाब में श्रीलंका भी 20 ओवर में 137 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया।
जिसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला है और टीम इंडिया (Team India) ने आसानी से यह मुकाबला जीतकर 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से जीतने में सफल रही। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कुछ स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। जिसके चलते अब वनडे से भी जडेजा और अश्विन की छुट्टी हो सकती है।
Team India को मिले 4 स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी!
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम के स्क्वाड में 4 स्पिन ऑलराउंडर को मौका मिला था। जबकि इन सभी खिलाड़ियों ने इस सीरीज में बेहद ही शानदार प्रदर्शन भी किया है। इस सीरीज में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रियान पराग और रिंकू सिंह का नाम शामिल है।
क्योंकि, इन चारों खिलाड़ियों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। जिसके चलते अब टीम इंडिया को गेंदबाजी में काई ऑप्शन मिल गए हैं। तीसरे टी20 मुकाबले में सुंदर और रिंकू सिंह ने हारे हुए मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई और टीम जीत हासिल करने में सफल रही।
अश्विन और जडेजा को नहीं मिल सकता मौका
बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 4 स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए अब दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। जिसके चलते अब यह दोनों खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं।
जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। जिसके चलते अब अश्विन भी वनडे और टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए जडेजा और अश्विन को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।
वनडे सीरीज में नहीं मिला है मौका
टी20 सीरीज के बाद अब भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं मिला है। श्रीलंका के खिलाफ स्पिन ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल और रियान पराग को मौका मिला है।