Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर पिछले दिनों अपने होम टाउन वडोदरा पहुंचे। इस खिलाड़ी का वहां धूम-धाम से स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंचे हुए थे और अपने हीरो की सराहना कर रहे थे। गौरतलब है कि हार्दिक (Hardik Pandya) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा थे।
उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं फाइनल मैच में आखिरी ओवर डालने आए इस धुरंधर ने टीम इंडिया को चैंपियन बना दिया। हालांकि ये हरफनमौला क्रिकेट फिलहाल कुछ दिनों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहेंगे। दरअसल उन्हें लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से Hardik Pandya बाहर
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर यानि एक्स पर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल 30 वर्षीय खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्टार ऑलराउंडर ने बीसीसीआई (BCCI) से छुट्टी मांगी है। इसके पीछे बड़ी वजह सामने आ रही है।
टीम इंडिया (Team India) के सीनियर क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वह व्यक्तिगत कारणों के चलते श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त से शुरु हो रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
यहां देखें ट्वीट:
Hardik Pandya has informed the BCCI that he won’t be part of the ODI squad against Sri Lanka due to personal reasons. (Express Sports). pic.twitter.com/eSNNGCvDBf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2024
ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का उपकप्तान
भारतीय टीम 2 अगस्त से श्रीलंकाई सरजमीं पर तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि इस श्रृंखला से पहले ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना नाम वापस ले लिया है। 30 वर्षीय क्रिकेटर इस सीरीज में 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होगा।
बता दें कि उन्हें लेकर ऐसी खबरें आ रही थी कि वह इस सीरीज में टीम के उपकप्तान तो वहीं केएल राहुल टीम के कप्तान होंगे। वहीं अब हार्दिक के बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट ये जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपेगी। फिलहाल इस रेस में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. टीम इंडिया के लिए हमेशा फ्लॉप रहे केएस भरत ने रणजी में मचाया कोहराम, ठोक डाला 308 रन का तिहरा शतक