Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) हाल ही में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब इंग्लैंड टीम (England Team) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने की तैयारी में जुट गई है। जिसका आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है।
मगर इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया (Team India) को काफी बड़ा झटका लग गया है। चूकिं टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सकेगा।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले Team India को लगा बड़ा झटका!
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को 25 जनवरी से इंग्लैंड टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। चूकिं इंग्लैंड टीम टेस्ट क्रिकेट की बेस्ट टीमों में से एक है।
साथ ही यह सीरीज भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) में अपनी स्थिति को बेहतर करने के लिए भी एक सुनहरा मौका है। लेकिन इस सीरीज के पहले ही टीम को काफी बड़ा झटका लग गया है। यह झटका मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के टीम से बाहर जाने पर लगा है।
मोहम्मद शमी हुए इंग्लैंड सीरीज से बाहर!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद शमी चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। इसी वजह से बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें पहले दो मैचों के लिए भी टीम में जगह नहीं दी है। हालांकि आधिकारिक तौर पर उनके बाहर होने को लेकर अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन हालातों को देखकर उनका बाहर जाना तय है।
शमी का टीम से बाहर जाना लगभग तय!
बता दें कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए शुरुआती दो मैचों की टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। जिसमें चोटिल होने की वजह से शमी को मौका नहीं मिला है। साथ ही वह वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद से ही मैदान पर दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसे में उनका टीम से बाहर जाना तय है। हालांकि आधिकारिक अपडेट नहीं होने की वजह से किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
यह भी पढ़ें: शोएब मलिक की दूसरी शादी के बाद सानिया मिर्जा का भी निकाह का फैसला, इस भारतीय क्रिकेटर की बनेगी दुल्हनियां