Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रोहित-कोहली के बाद इस सीनियर भारतीय खिलाड़ी ने भी गंभीर की कोचिंग में खेलने से किया मना

Rohit Sharma

Rohit Sharma: वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 विश्व कप के समापन के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व हेड राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का हेड कोच बनाने का निर्णय लिया था।

गौतम गंभीर  के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों समेत टीम इंडिया के क्रिकेटर्स ने उन्हें पोस्ट कर बधाई दी थी। हालांकि, इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं की थी।

क्या Gambhir की कोचिंग में नहीं खेलना चाहते हैं Rohit Sharma और Kohli?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से दूर रह सकत हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस लिख रहे हैं ये दोनों गौतम गंभीर की नियुक्ति से नाराज चल रहे हैं और उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नहीं चाहते थे। इसी वजह इन दोनों खिलाड़ियों ने गौतम गंभीर के हेड कोच बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं थी।

Rohit- Kohli के बाद Hardik Pandya भी कर सकते हैं इंकार

रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में हिस्सा लेने पर संशय है। इस दौरान आ रही खबरों की मानें तो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी गौतम गंभीर की कोचिंग में खेलने के लिए मना कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से ब्रेक की मांग की है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या ने यह वनडे सीरीज के लिए मांगी है और टी20 टीम में वें टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।

KL Rahul बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

श्रीलंका दौरे पर 2 अगस्त से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया में केएल राहुल की वापसी हो सकती है और उन्हें इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका भी दी जा सकती है। केएल राहुल इससे पहले गौतम गंभीर के साथ आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए काम कर चुके हैं और उस दौरान गौतम गंभीर टीम के मेंटोर की भूमिका में थे।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को बनाया परमानेंट टी20 कप्तान, तो अपने इस चहेते को सौप दी टीम की उपकप्तानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!