Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को सितंबर 2024 में बंगलादेश के खिलाफ टी 20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है और इन दोनों ही शृंखलाओं को खेलने के लिए बांग्लादेश की टीम भारतीय दौरे पर आएगी। बंगलादेश के खिलाफ खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है और कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के माध्यम से ही ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025’ में टीम इंडिया का भविष्य तय होगा। वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि, BCCI की मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते वक्त कई बड़े बदलाव कर सकती है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो दावा किया जा रहा है कि, मैनेजमेंट इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी नए खिलाड़ी को सौंपने का विचार कर सकती है तो वहीं दूसरी तरफ किसी दिग्गज को टीम इंडिया (Team India) की कोचिंग की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि, आखिरकार मैनेजमेंट ये जिम्मेदारी किसे सौंपती है।

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं Team India के कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए BCCI की मैनेजमेंट जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कमान टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले भी कई मर्तबा टीम इंडिया की कप्तानी की है और बतौर कप्तान उन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा की कप्तानी में एक उपकप्तान के पद पर हैं और आवश्यकता पड़ने पर वो टीम की अगुआई भी करते हैं।

वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं Team India के कोच

BCCI की मैनेजमेंट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की अगुआई में जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा समय में एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को सौंपी जा सकती है। वीवीएस लक्ष्मण ने राहुल द्रविड़ की गैर हाजिरी में कई मर्तबा टीम इंडिया (Team India) के बतौर मुख्य कोच काम किया है और इनकी देख रेख में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है।

बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय Team India

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

इसे भी पढ़ें – IPL में पानी के भाव से पैसा छापते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन आज तक गरीबों को नहीं की मदद

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...