Hardik Pandya: 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने जा रहा है। लेकिन अभी तक टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे हैं, जिस वजह से उनका पत्ता कट सकता है और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
हार्दिक के जगह जिस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता है वह किसी और टीम का नहीं बल्कि मुंबई की टीम का है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह टीम इंडिया का हिस्सा बन सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर जा सकते हैं Hardik Pandya
दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। पांड्या को वर्ल्ड कप में हुई इंजरी की वजह से काफी समय टीम से दूर रहना पड़ा है और वापसी के बाद से ही उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं है, जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चुना जाना मुश्किल लग रहा है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वापसी करने के बाद से पांड्या लगातार फ्लॉप रहे हैं।
आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
मौजूदा आईपीएल सीजन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मैच में उनका बल्ला शांत रहा है। हार्दिक ने 3 मैचों में 23.00 की मामूली औसत से 69 रन बनाए हैं। साथ ही 2 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 76 रन देकर 1 विकेट लिया है। ऐसे में उनका खेल पाना थोड़ा मुश्किल है और अगर ऐसा होता है तो मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका दिया जा सकता है, जोकि इस समय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं।
शिवम दुबे को मिल सकता है मौका
बता दें कि शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में अब तक सिर्फ 3 मैच खेले हैं और इन तीनों मैचों में उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने 3 मैचों में 51.50 की औसत और 151.47 के स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है। मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान इसी महीने अंतिम सप्ताह तक कर दिया जाएगा। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि मैनेजमेन्ट किस खिलाड़ी पर विश्वास दिखाती है।