Duleep Trophy: भारत में खेले जाने वाला दलीप ट्रॉफी की 5 सितंबर से शुरुआत हुई। इसके तहत इंडिया ए और इंडिया बी अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी है। इस मैच में एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया।
अब दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के जरिए उसकी टीम इंडिया में एंट्री होने जा रही है। उनकी प्रतिभा को देखते हुए कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें अगला जैक कालिस (Jacques Kallis) तक बता रहे हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर के बारे में बात कर रहे हैं।
Duleep Trophy से मिला इंडिया को धाकड़ ऑलराउंडर
दरअसल हम जिस युवा खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं उनका नाम नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) है। इस युवा क्रिकेटर का दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के दौरान जलवा देखने को मिल रहा है। इंडिया बी की ओर से खेलते हुए 21 वर्षीय खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों से ही अपना अहम योगदान दिया है। पहली पारी में हालांकि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए।
वहीं गेंद से भी उनका हाथ कोई सफलता नहीं लगी। हालांकि दूसरी पारी में नीतीश ने निचले क्रम में उतरकर दो बेहतरीन चौकों की मदद से 19 रन ठोकने के अलावा तीन ओवर में 8 रन देकर शिवम दुबे का बहुमूल्य विकेट चटकाया।
बांग्लादेश सीरीज में मिल सकता है मौका
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) सबसे पहले आईपीएल 2024 के दौरान चर्चाओं में आए थे। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने 13 मैचों में 142.92 के स्ट्राइक रेट से 303 रन ठोके थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकली थी। हालांकि इस सीजन उन्हें गेंदबाजी करने का अधिक मौका नहीं मिला।
दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में नीतीश ने अपनी गेंदबाजी का भी परिचय दिया है। जहां वह 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। ऐसे में चर्चाएं हो रही हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में इस युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज में अपना पहला और आखिरी मैच खेलेगा ये युवा खिलाड़ी, फिर राजनीति कर टीम से बाहर करेंगे गंभीर