Team India got another bowler like jasprit Bumrah, both will play in the T20 World Cup

Team India: भारतीय टीम में नए व प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कभी कमी नहीं होती है। घरेलू क्रिकेट में बीसीसीआई द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाकर कई युवा खिलाड़ी निखरकर सामने आते हैं। आईपीएल के आने के बाद से इसका सिलसिला और बढ़ गया है। इस वजह से टीम इंडिया (Team India) को कई सारे मैच विनिंग खिलाड़ी मिल जाते हैं। उसी कड़ी में भारतीय टीम में अब जसप्रीत बुमराह जैसा ही एक और खतरनाक खिलाड़ी शामिल होने वाला है। दोनों टी20 वर्ल्ड कप में कहर बरपाने को तैयार हैं।

Team India को मिला एक और घातक गेंदबाज

Jasprit Bumrah Look a like bowler

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह ने अपने देश के लिए काफी अहम योगदान दिया है। यह टीम वर्तमान में काफी हद तक अपने इस धाकड़ खिलाड़ी के ऊपर निर्भर करती है। बुमराह ने 36 टेस्ट, 89 वनडे और 62 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इसमें क्रमश: उन्होंने 159, 149 74 विकेट चटकाए हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर उनपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। हालांकि अब उनका साथ देने के लिए उन्हीं जैसा एक और घातक गेंदबाज आ गया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक गेंदबाज हूबहू जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के एक्शन में गेंदबाजी कर रहा है। हालांकि ये वीडियो साल 2022 की है। गुजरात टाइटंस के प्रैक्टिस सेशन में महेश कुमार नामक बॉलर नेट बॉलर के तौर पर GT के बल्लेबाज अभिनव मनोहर को अभ्यास करवा रहे हैं। बता दें कि वह आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नेट बॉलर हैं। हालांकि उनके बारे में अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं आई है। उनके एक्शन को देखकर फैंस के बीच खलबली मच गई है।

यह भी वीडियो:

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका

1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो रही है। 20 टीमें एक साथ इसमें शिरकत करेंगी। प्रत्येक टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया (Team India) ग्रुप-ए में मौजूद है, जिसमें पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए, कनाडा शामिल है। आगामी विश्व कप में भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ-साथ उनके “हमशक्ल” महेश कुमार को भी शामिल कर सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान करने वाली है।

 

यह भी पढ़ें: 365 दिनों के बाद पूर्व WWE चैंपियन ने स्पेशल एपिसोड के जरिए की धमाकेदार वापसी, मेन रोस्टर में मचांएगे तबाही