Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज में है और टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का अपना दूसरा खिताब जीतने की तैयारियों में लगी हुई है। भारतीय टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल का मुकाबला साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ बारबाडोस में 29 जून को खेलेगी। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया है।

वहीं, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, क्रिकेट फैंस को अक्सर चिंता होती है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद कौन? हालांकि, अब हमें इस बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं है और टीम इंडिया को एक नया तेज गेंदबाज मिल गया है, जो सीधे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में खेलता नजर आएगा।

Advertisment
Advertisment

Jasprit Bumrah के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में जलवा दिखाएंगे

Mayank Yadav
Mayank Yadav

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जांयट्स के लिए खेलते हुए नजर आए मयंक यादव ने अपनी तूफानी गेंदबाजी और सटीक लाइन और लेंथ से फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स का ध्यान खींचा। हालांकि, चोट के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मयंक यादव पूरे सीजन में खेल नहीं पाए और बीच आईपीएल सीजन से पहले ही बाहर हो गए हैं।

मयंक यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में 4 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे और इस दौरान मयंक ने 7 से कम की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 12.14 का और स्ट्राइक रेट 10.43 की रही है।

पाकिस्तान में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल पाकिस्तान की अगुवाई में खेला जाना है। ऐसे में सारी टीमें अभी से तैयारियों में लग गई हैं। टीम इंडिया भी इस बार इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। ऐसे में मयंक यादव अगर पूरी तरह फिट होते हैं और शानदार फॉर्म में रहते हैं, तो उनका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह पक्की है।

ऐसे में मयंक यादव टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मयंक यादव के आने से टीम इंडिया का गेंदबाजी क्रम और अधिक खतरनाक हो जाएगा। ऐसे में किसी भी टीम के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मयंक यादव जैसे तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप खत्म होते ही रोहित-कोहली, जडेजा ने नहीं लिया संन्यास, लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा टी20 इंटरनेशनल