टीम इंडिया आज एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ कर रही है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है.
मैच शुरू होने से पहले जब टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम मैदान पर राष्ट्रगान गा रही थी तो टीम इंडिया के कप्तान समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों के आँखों में आंसू दिखाई दे रहे थे.
रोहित शर्मा समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों की आँखों से छलके आँसू
जब टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम मैच शुरू होने से पहले अपने -अपने देश के राष्ट्रगान गा रही थी तो उस समय टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी के आँखों में आंसू दिखाए दे रहे थे. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का यही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल हो रहा है.
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) September 2, 2023
4 साल बाद पाकिस्तान से हो रहा है वनडे मुक़ाबला
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में अंतिम वनडे मुक़ाबला साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में हुआ था. उस मुक़ाबले को टीम इंडिया ने 89 रनों से अपने नाम किया था. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुक़ाबले में शतक जड़ा था. वही विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी.
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार है भारत का रिकॉर्ड
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए अंतिम 5 मुक़ाबलों में से इंडिया ने 4 मुक़ाबले जीते है. वही पाकिस्तान को केवल 1 ही मैच में जीत हासिल हुई है. वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के अंदर टीम इंडिया पाकिस्तान से पिछले 9 वर्ष में एक भी मैच नहीं हारी है. टीम इंडिया चाहेगी कि वो अपना शानदार रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ कायम रखे.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।
Also Read: एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर होंगे केएल राहुल, ऋषभ पंत करेंगे रिप्लेस