अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट खेलने के नजरिए को बदलने वाले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का रिप्लेसमेंट भारतीय टीम (Team India) को मिल गया है। विस्फोटक अंदाज में टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने वाले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) कई मौके पर अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट मैच में अंतर पैदा कर देते थे। अब टींम इंडिया के लिए उन्हीं की तरह विस्फोटक अंदाज में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बल्लेबाजी करके कर रहे हैं।
अपने डेब्यू मैच में ही वेस्टइंडीज में उसी के खिलाफ विस्फोटक शतक लगाकर जायसवाल ने खुद को वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का उतराधिकारी घोषित कर दिया है। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की अंदाज में छक्का लगाकर शतक बनाया। इसके अलावा जायसवाल पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में विस्फोटक अंदाज में 80 रन बनाए थे।
सहवाग के अंदाज में करते हैं यशस्वी बल्लेबाजी
बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की बल्लेबाजी में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के अंदाज में ही बल्लेबाजी करते हैं। जिस तरह से सहबाग गेंदबजों पर पहली हावी हो जाते थे उसी अंदाज में जायसवाल ने भी अबतक अपनी छोटी सी करियर में उसी अटैकिंग के साथ बल्लेबाजी की है। टेस्ट में भी टी20 के अंदाज से जायसवाल बल्लेबाजी कर रहे हैं। इग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जायसवाल अबतक एक अर्धशतक और शतक लगा चुके हैं ।
कैसा है जायसवाल का टेस्ट करियर ?
टेस्ट मैच में भी टी20 की अंदाज में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का करियर शानदार रहा है। जायसवाल में 2023 में टेस्ट में पदार्पण किया। अपने डेब्यू मैच में ही जायसवाल ने शतक लगाकर अपना स्थान पक्का कर लिया।
जायसवाल ने अबतक 6 मैचों की 10 पारियों में 552 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 171 रन का है। जायसवाल का बल्लेबाजी औसत 61.33 और स्ट्राइक रेट 61.67 का रहा है। इसमें उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाया। ये आंंकड़े विशाखापट्टनम टेस्ट मैच से पहले का है।
कैसा है टेस्ट में सहवाग का प्रदर्शन ?
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 8586व रन बनाए हैं। सहवाग का करियर औसत49.34 का रहा है और स्ट्राइक रेट82.23 का रहा है। सहवाग के बल्ले से 23 शतक और 32 अर्धशतक निकला है सहवाग नमे अपने टेस्ट करियर में दो बार तिहरा शतक भी लगाए हैं।