team-india-has-a-more-dangerous-bowler-than-bumrah-shami-who-can-bowl-160-kmph

टीम इंडिया (Team India) फिलहाल वर्ल्ड कप खेल रही है।  वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।  टीम ने पांच मुकाबले खेले हैं पांचो में ही जीत दर्ज की है।  जहां टीम इंडिया के बल्लेबाजी बेहतरीन रही है तो टीम इंडिया की गेंदबाजी भी इस वर्ल्ड कप में अब तक बेहद शानदार रही है।

खास करके टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी मोहम्मद सिराज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को  वर्ल्ड कप में टॉप पर बनाए रखा है। इसी बीच टीम इंडिया के पास एक और खतरनाक गेंदबाज आ चुका है। जो 160 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने का दम रखता है।  आइए जानते हैं इस गेंदबाज के बारे में।

22 साल के वसीम बशीर फेंकते हैं 160kmph की रफ्तार से गेंद

टीम इंडिया को मिल गया हड्डी तोड़ गेंदबाज, इसके आगे बुमराह-शमी भी फेल, 160kmph से चटका रहा विकेट 1

22 साल के वसीम बशीर जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं। लंबी कद काठी वाले वसीम बशीर का नाम पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है। दाएं हाथ के वसीम बशीर गोली की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं। वो अपनी तेज गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर की ओर से अंडर 23 टीम का हिस्सा रहे वसीम बशीर अभी तक जम्मू कश्मीर की रणजी क्रिकेट टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।

वसीम बशीर के टैलेंट को सबसे पहले  टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर इरफान पठान ने पहचाना था। उन्होंने वसीम बशीर की गेंदबाजी देख के उन्हें जम्मू कश्मीर की जूनियर टीम में शामिल करवाया था। इसके साथ ही इरफान पठान ने उनकी मेंटोरिंग भी की। किसी तेज गेंदबाज को इरफान पठान जैसा मेंटोर मिल जाए तो फिर क्या ही कहना। इरफान पठान ने 22 साल के युवा वसीम बशीर की लाइन लेंथ, उनकी गति और वेरीऐशन में खूब काम किया। सोशल मीडिया पर वसीम बशीर की खतरनाक तेज गेंदबाजी के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं।

जल्द Team India में मिल सकता है मौका

22 साल के वसीम बशीर की बात की जाए तो उनमें बेहद टैलेंट है।  जिस प्रकार से उनके ही राज्य के उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाई है।  उसी प्रकार से वसीम बशीर भी उसी राह पर चल रहे हैं और जल्द ही ऐसा प्रदर्शन करते रहे तो टीम इंडिया (Team India) में भी शामिल हो सकते हैं।

Also Read: IPL 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने बदला अपना कप्तान! संजू सैमसन की छुट्टी कर 21 वर्षीय खूंखार ऑलराउंडर को दी जिम्मेदारी

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.