Team India: हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और टीम इंडिया (Team India) ने बिना कोई भी मुकाबला हारे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां उसे 15 नवंबर को सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम से भिड़ना है। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को नीदरलैंड्स के साथ मुकाबला खेलना है, जिसके लिए प्लेइंग 11 का एलान कर दिया गया है। जिस प्लेइंग 11 में राहुल-शमी और कुलदीप को शामिल नहीं किया गया है।
तो आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से इन तीनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में बाहर कर दिया गया है और साथ ही किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
नीदरलैंड के खिलाफ मैच के लिए Team India की प्लेइंग 11 का ऐलान!
टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है जिसके लिए प्लेइंग 11 का एलान कर दिया गया है। यह मुकाबला रविवार को बैंगलोर के एम चिन्नासवामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिस प्लेइंग 11 में केएल राहुल (KL Rahul), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका नहीं दिया गया है।
राहुल-शमी और कुलदीप की हुई छुट्टी!
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार टीम मैनेजमेन्ट ने नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है, जिस प्लेइंग 11 में केएल राहुल, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan), आर अश्विन (R Ashwin) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को मौका मिलने वाला है।
ईशान किशन, आर अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है मौका
रिपोर्ट्स के अनुसार टीम मैनेजमेन्ट ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए ईशान, अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाने का फैसला किया है। जिसके पीछे की वजह केएल राहुल, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को आराम देना बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी ने भी इस मामले को लेकर कोई सुचना नहीं दी है, जिस वजह अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की सम्भावित प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने कर लिया तय, IPL 2024 की नीलामी में 25 करोड़ तक इस खिलाड़ी को खरीदने को तैयार