Team India

Team India: टीम इंडिया काफी भाग्यशाली है कि उनके पास जसप्रीत बुमराह जैसा खतरनाक बॉलर है। दरअसल दाएं हाथ के इस पेसर को दुनिया के नंबर-1 तेज गेंदबाज की उपाधि मिली हुई है। पिछले कुछ सालों से वह लगातार टीम इंडिया (Team India) की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए आ रहे हैं।

वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बुमराह जैसा ही एक खतरनाक पेसर मिल गया है। उनकी खासियत ये है कि वह बल्ले से भी चौके-छक्के लगाकर अपनी टीम के लिए योगदान देने में सक्षम हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं।

Team India को मिला बुमराह जैसा दूसरा बॉलर

 

दरअसल हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं उनका नाम नवदीप सैनी (Navdeep Saini) है। टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 मुकाबले खेलने वाले ये खिलाड़ी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था।

तब से लेकर अब तक वह टीम में वापसी की राहें तलाश रहे हैं। बता दें कि टेस्ट में उनके नाम 4 विकेट, वनडे में 6 व टी20 में 13 विकेट दर्ज हैं। फिलहाल वह दलीप ट्रॉफी 2024 के जरिए भारतीय टीम में दुबारा एंट्री पाने की कोशिश कर रहे हैं। सैनी इंडिया बी की टीम का हिस्सा हैं। पहले मैच में इंडिया ए के खिलाफ 31 वर्षीय खिलाड़ी ने गेंद के बजाय बल्ले से अपना कमाल दिखाया है।

Navdeep Saini ने बल्ले से दिखाया कमाल

इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीतने के बाद इंडिया ए की टीम ने इंडिया बी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बैटिंग करने आई इंडिया बी की टीम एक समय अपने 7 विकेट केवल 94 के स्कोर पर गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद मुशीर खान और नवदीप सैनी ने न केवल टीम को संभाला, बल्कि बहुमूल्य योगदान भी दिए।

मुशीर ने 227 गेंदों में 105 रन ठोके। वहीं सैनी ने भी धैर्य के साथ बैटिंग करते हुए 74 बॉल पर 29 रन बना लिए थे। बता दें कि पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ये दोनों खिलाड़ी नाबाद थे। इंडिया बी का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए थे।

 

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में चमक गया गंभीर का दाहिना हाथ, पहले ही दिन गायकवाड़-सुदर्शन का किया शिकार, अब बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेगा डेब्यू