Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘टीम इंडिया के बस का नहीं हैं….’ नाथन लियोन ने भारत को नजरंदाज कर पाकिस्तान को बताया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन

T20 World Cup
T20 World Cup

T20 World Cup के लिए सभी टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज पहुँच चुकी हैं और जल्द ही इस मेगा इवेंट के मैचों का भी आयोजन किया जाएगा। जैसे-जैसे T20 World Cup करीब आ रहा है वैसे ही सभी लोग इस टूर्नामेंट के लिए अपनी प्रीडिक्शन करती हुई दिखाई दे रहे हैं।

बीते दिन ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने मीडिया से बातचीत करते हुए T20 World Cup में फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों के बारे में जिक्र किया है। नाथन लायन की इस भविष्यवाणी के बाद इन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है और कहा जा रहा है कि, ये अब भारतीय मीडिया पर दिखाई नहीं देंगे।

Nathan Lyon ने इन दो टीमों को बताया T20 World Cup फाइनलिस्ट

Nathan Lyon
Nathan Lyon

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लायन (Nathan Lyon) ने मीडिया से बातचीत के दौरान T20 World Cup के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों के बारे में जिक्र किया है। नाथन लायन के अनुसार, इस T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती हैं। इनका मानना है कि, दोनों ही टीमों में बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं और ये किसी भी विरोधी टीम को आसानी के साथ हराने में सक्षम हैं, इसी वजह से ये फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती हैं।

दोनों टीमों के बीच नहीं हुआ फाइनल मुकाबला

इन दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कोई भी फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया है। इसी वजह से दोनों ही देशों के समर्थक नाथन लायन के इस बयान को सुनने के बाद बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी खेल समर्थकों की मानें तो अगर T20 World Cup के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराते हुए T20 World Cup 2021 के सेमी फाइनल मुकाबले का बदला लेते हुए दिखाई दे सकती है और टीम एक मर्तबा फिर से चैंपियन बन सकती है।

भारतीय समर्थक हो गए हैं खफा

जब से नाथन लायन ने यह बोला कि, इस T20 World Cup में टीम इंडिया (Team India) का सफर जल्द ही समाप्त हो जाएगा तब से इन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो इतने बड़े खिलाड़ी को ऐसी बयानबाजी शोभा नहीं देती है और इन्हें भारतीय समर्थकों से माफी मांगनी चाहिए। हालांकि इनके अलावा पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी पॉल कलिंगवुड ने भी भारतीय टीम को T20 World Cup फाइनल की रेस से बाहर बताया है।

इसे भी पढ़ें – रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन बनाएगा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन और कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!