Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही है और अब तक वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों का बोल बाला रहा है। मगर भारतीय बल्लेबाजों को अब दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज का सामना करना है जो अकेले दम पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से बाहर कर सकता है, जिस वजह से फैंस आगामी मुकाबलों से पहले थोड़ा ज्यादा चिंतित हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो गेंदबाज कौन है जो भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा सकता है।
वर्ल्ड कप में Team India का प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) ने अब तक वर्ल्ड कप में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिन सभी मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है और साथ ही टीम ने सभी मैचों में जीत भी दर्ज की है। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने ट्रेंट बोल्ट और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। लेकिन आने वाले मुकाबले में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का सामना करना है, जिनके आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज चकमा खा जाते हैं।
कागिसो रबाडा कर सकते हैं टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से बाहर
दरअसल, भारतीय टीम ने लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और साउथ अफ्रीका ने भी लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। ऐसे में सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होना तय है। जहां साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं और अगर वहां पर टीम इंडिया (Team India) को हार मिलती है तो उसका वर्ल्ड कप जितने का सपना अधूरा ही रह जाएगा। जिस वजह से टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से संभल कर रहना होगा।
रबाडा का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने अब तक कुल 6 मुकाबले हैं और इस दौरान उन्होंने 10 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। जिसमें उनकी इकॉनमी काफी कम रही है। रबाडा के साथ ही उनके टीम के बाकि गेंदबाजों ने भी इस वर्ल्ड कप काफी शानदार बोलिंग की है, जिस वजह से भारतीय फैंस का मुकाबले से पहले डरना लाजमी है।