Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हलचल शुरू हो गई है, क्योंकि टीमों के संभावित ग्रुप और मैचों की तारीख सामने आ गई है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया भी जोर-शोर से तैयारियों में लगी हुई है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया (Team India) के पास 10 टी20 मैच ही शेष हैं। उसकी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज न्यूजीलैंड से अगले साल है। अब एक अहम अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड कैसा हो सकता है।
न्यूजीलैंड T20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए Team India का स्क्वाड हो सकता है सेम

टीम इंडिया (Team India) ने साल 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के हाथ से जीत छीन कर इतिहास रचा था और दूसरी बार टी20 के चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि, उस समय जो भारतीय टीम खेली थी, उसकी तुलना में अब काफी बदलाव हो गया है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो गए हैं। वहीं, हेड कोच राहुल द्रविड़ भी अब पद पर तैनात नहीं हैं।
अब टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल हैं और कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं, हेड कोच के पद पर पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर तैनात हैं। चूंकि टी20 वर्ल्ड कप फरवरी 2026 में शुरू होने वाला है, इसलिए उससे पहले 21 जनवरी से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) 2026 टी20 वर्ल्ड कप में उसी टीम के साथ खेलेगी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलती नजर आएगी। ऐसे में पूरी संभावना है कि ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी हमें न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में दिखें और फिर टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हीं को मौका मिले।
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत के स्क्वाड को लेकर आया बड़ा अपडेट
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ ऐसा ही टेम्पलेट फॉलो किया था और इनके पहले खेली गई द्विपक्षीय टी20 सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया था, जो बाद में मुख्य टूर्नामेंट का हिस्सा थे। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
पीटीआई से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा:
“टी20 वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 10 टी20 मैच बचे हैं, इसलिए आपको टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, जब तक कि कोई खास चोट के कारण बाहर न हो जाए। इसकी एक सबसे बड़ी वजह निरंतरता है, और कम समय के कारण ब्लैक कैप्स के खिलाफ़ सीरीज के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।”
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज प्रयोग करने के लिहाज से आखिरी मौका
अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) एक जैसा स्क्वाड चुना जाना है तो फिर भारत के पास 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज ही प्रयोग का आखिरी मौका है। इस सीरीज के माध्यम से भारत को अपनी तैयारियों और कॉम्बिनेशन को परखना होगा, क्योंकि फिर मौका नहीं रहेगा। ऐसे में देखना होगा कि चयन समिति किस तरह का स्क्वाड चुनती है और कौन से खिलाड़ी मौका पाते हैं।
इन 15 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के स्क्वाड में मिल सकता है मौका
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
FAQs
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज कब से खेलनी है?
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कब से कब तक होना है?
यह भी पढ़ें: Ban A vs Ind A: राइजिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में Team India को मिली हार, बांग्लादेश से सुपर ओवर में हारा