IND vs USA: भारतीय टीम 9 जून को पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला खेलने उतरेगी। इसके बाद रोहित शर्मा की सेना अमेरिका (IND vs USA) से टकराएगी। सुपर-8 के समीकरण की दृष्टि से इस मैच के ऊपर ग्रुप-ए में मौजूद बाकी सभी टीमों की निगाहें रहेंगी।
इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) के अंतिम-11 का खुलासा कर दिया गया है। टीम मैनेजमेंट ने कुछ अहम बदलाव किए हैं, जिसके तहत कई सारे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके अलावा आयरलैंड के खिलफ मुकाबला नहीं खेलने वाले दो प्लेयर्स की एंट्री हुई है। आइए विस्तार से जानते हैं।
IND vs USA: इन दो खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी

भारत बनाम अमेरिका (IND vs USA) मैच सुपर-8 के लिहाज से काफी निर्णायक रहने वाला है। भारतीय टीम इस मुकाबले में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन उतारने को देखेगी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दो खिलाड़ियों को अंतिम-11 से बाहर कर सकते हैं। इसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) का नाम शामिल है।
दरअसल यह मैच न्यूयॉर्क में स्थित नसाउ के मैदान पर खेला जाएगा। बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह इस सतह पर काफी असमतल उछाल देखने को मिलती है। ऐसे में सूर्या जिन्होंने अब तक सबसे अधिक सपाट विकेटों पर बल्लेबाजी की है, उनके लिए यहां रन बनाना आसान नहीं रहेगा। दूसरी ओर दुबे के स्थान पर टीम मैनेजमेंट इस मैच में एक विशेषज्ञ स्पिनर को खिला सकती है।
ये 2 धुरंधर खिलाड़ी मारेंगे प्लेइंग-11 में एंट्री
टीम इंडिया जब अमेरिका (IND vs USA) के विरुद्ध खेलने उतरेगी, तो उनके इरादे जीत के साथ सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करने का होगा। बुधवार को खेले जाने वाले इस मैच में दो प्लेयर्स की एंट्री हो सकती है। इसमें युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हो सकते हैं।
यशस्वी को सूर्या की जगह, तो शिवम दुबे के स्थान पर कुलदीप को शामिल किए जाने की संभावना है। बता दें कि यशस्वी जयसवाल अगर आते हैं, तो विराट कोहली (Virat Kohli) तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
अमेरिका के खिलाफ भारत का संभावित-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।