Posted inक्रिकेट (Cricket)

चोट के चलते अफ्रीका सीरीज से बाहर हुआ Team India का मैच विनर खिलाड़ी, कोच गंभीर की बढ़ी टेंशन

चोट के चलते अफ्रीका सीरीज से बाहर हुआ Team India का मैच विनर खिलाड़ी, कोच गंभीर की बढ़ी टेंशन

Team India: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जल्द टीम इंडिया एक्शन में नजर आने वाली है। घरेलू सरजमीं पर भारत की टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से कोलकाता में हो रही है।

इसके बाद, 30 नवंबर से वनडे सीरीज और 9 दिसंबर से टी20 सीरीज होनी है। इस बीच अफ्रीका के खिलाफ मुकाबलों की शुरुआत से पहले टीम इंडिया (Team India) का एक मैच विनर खिलाड़ी सीरीज से बाहर होने की कगार पर है।

अफ्रीका सीरीज से Team India का स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर!

चोट के चलते अफ्रीका सीरीज से बाहर हुआ Team India का मैच विनर खिलाड़ी, कोच गंभीर की बढ़ी टेंशन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत (Team India) को टेस्ट सीरीज के बाद, वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट के स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी फिट और उपलब्ध हैं लेकिन वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में एलेक्स कैरी का कैच लेते समय पसलियों में गंभीर चोट आई थी और उनकी सर्जरी भी करनी पड़ी।

राहत की बात रही कि श्रेयस अय्यर की जान पर मंडरा रहे खतरे को मेडिकल टीम ने टाल दिया और यह बल्लेबाज सफलतापूर्वक कुछ ही समय में आईसीयू से बाहर आ गया। हालांकि, अभी अय्यर की मैदान में वापसी कब होगी, इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, क्योंकि ताजा रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस की रिकवरी उतनी आसान नहीं है, जितना सोचा जा रहा था।

भारत वापस लौटकर मेडिकल टीम की निगरानी में हैं श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर का ट्रीटमेंट सिडनी में ही अस्पताल में हुआ था और जब उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ तो वो भारत लौट आए हैं। यहां पर भी अय्यर को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा जा रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस को अभी मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कम से कम एक महीना लगेगा। ऐसी स्थिति में उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना मुश्किल ही नजर आता है।

श्रेयस अय्यर की कंडीशन को लेकर इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,

“बोर्ड और चयन समिति चोट के बाद उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहती। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी और समय लगेगा, और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है।”

गौतम गंभीर की श्रेयस अय्यर ने बढ़ाई टेंशन

श्रेयस अय्यर भारत (Team India) की वनडे टीम के अहम सदस्य हैं और वो अब उपकप्तान भी हैं। उपकप्तानी से ज्यादा श्रेयस की बल्लेबाजी भारत के लिए बेहद अहम है। दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत को अपने इस धाकड़ बल्लेबाज की कमी जरूर खल सकती है। इसी वजह से हेड कोच गौतम गंभीर की भी टेंशन बढ़ गई है। गंभीर को सोचना होगा कि अगर अय्यर नहीं खेलते हैं तो फिर उनकी जगह किस बल्लेबाज को शामिल किया जाए।

वैसे टीम इंडिया (Team India) के पास रिप्लेसमेंट की कमी नहीं है लेकिन जो खिलाड़ी चुना जाएगा, वो श्रेयस अय्यर जैसा इम्पैक्ट आते ही डाल पाएगा, यह कहना थोड़ा मुश्किल है। भारत के पास तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और ऋषभ पंत जैसे कुछ विकल्प मौजूद हैं, जिन्हें श्रेयस अय्यर के वनडे सीरीज से बाहर होने पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका मिल सकता है।

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच दिनांक शहर मैच शुरू होने का समय
पहला वनडे 30 नवंबर 2025 रांची दोपहर 1:30 बजे से
दूसरा वनडे 3 दिसंबर 2025 रायपुर दोपहर 1:30 बजे से
तीसरा वनडे 6 दिसंबर 2025 विशाखापट्ट्नम दोपहर 1:30 बजे से

FAQs

दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से किस खिलाड़ी के बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है?
दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर के बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कब है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को है।

यह भी पढ़ें: भारत-अफ्रीका सीरीज से पहले सदमे में पहुंचें टीम इंडिया के फैंस, इस खिलाड़ी के निधन की आई खबर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!