टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। भारतीय टीम के करीब 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद T20 World Cup अपने नाम किया है, इसके साथ ही करीब 11 साल के बाद भारतीय टीम कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीत पाई है।
T20 World Cup को अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की नजर पाकिस्तान की मेजबानी में साल 2025 में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के ऊपर है। लेकिन खबर आ रही है कि, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के पहले पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलते हुए दिखाई दे सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेल सकती है Team India
टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 की पहली तिमाही में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भाग लेना है और यह टूर्नामेंट आईसीसी पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित करने जा रही है। जल्द ही इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का भी ऐलान आईसीसी के द्वारा किया जा सकता है।
लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी पड़ सकती है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान एक त्रिकोणीय शृंखला को आयोजित करने की तैयारी में है।
Cricket Australia CEO Nick Hockley has shown interest in hosting a bilateral series between India and Pakistan in Australia.#CricketAustralia #INDvsPAK #CricketTwitter pic.twitter.com/omq0UzfVXu
— InsideSport (@InsideSportIND) July 3, 2024
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया है इंट्रेस्ट
भारत और पाकिस्तान के दरमियान आखिरी द्विपक्षीय शृंखला साल 2013 में खेली गई थी और इसके बाद से दोनों ही देश एक दूसरे के खिलाफ बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देते हैं। इसी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दोनों ही क्रिकेट बोर्ड के सामने त्रिकोणीय सीरीज को आयोजित कराने का प्रस्ताव दिया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर यह सीरीज हुई तो हर एक मामले में यह सीरीज रिकॉर्ड बनाएगी।
इस दिन से हो सकती है सीरीज की शुरुआत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान त्रिकोणीय सीरीज की खबर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस खबर की मानें तो इस सीरीज की शुरुआत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के ठीक बाद होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस त्रिकोणीय सीरीज को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा 10 जनवरी से 18 जनवरी के बीच आयोजित किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- रोहित-कोहली के नक़्शे कदम पर चले ईशान-अय्यर समेत ये 5 भारतीय खिलाड़ी, अचानक टी20 से किया संन्यास का ऐलान