Team India ODI Schedule in 2026 : साल 2026 की शुरुआत में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा , जिसके बाद अब सभी की नजरें टीम इंडिया (Team India) के अगले वनडे मुकाबलों पर टिकी हुई हैं। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने निर्णायक मौकों पर बेहतर प्रदर्शन किया और भारत को सीरीज गंवानी पड़ी।
अब फैंस यह जानना चाहते हैं कि भारतीय टीम अगला वनडे मुकाबला कब खेलेगी और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर वनडे में कब मैदान पर नजर आएंगे। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारत का वनडे शेड्यूल तय हो चुका है, जो 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों की दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है।
जून 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज
न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारत का अगला वनडे असाइनमेंट जून 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ प्रस्तावित है, जहां तीन वनडे मैच खेले जाने की संभावना है। हालांकि, इस सीरीज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
पिछले कुछ समय में अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और कई मजबूत टीमों को कड़ी टक्कर दी है, जिससे भारत के लिए यह सीरीज आसान नहीं रहने वाली।
उनकी स्पिन गेंदबाजी घरेलू हालात में भी चुनौती पेश कर सकती है। यह सीरीज भारतीय टीम (Team India) के लिए संयोजन आजमाने और खिलाड़ियों के फॉर्म का आकलन करने का अहम मौका मानी जा रही है।
जुलाई 2026 में इंग्लैंड दौरे की कड़ी परीक्षा
अफगानिस्तान सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) जुलाई 2026 में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां तीन वनडे मैचों की अहम सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड की तेज और स्विंग मददगार पिचों पर खेलना हमेशा से भारत के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है और इस दौरे में बल्लेबाजों की तकनीक, गेंदबाजों की अनुशासन और ऑलराउंडर्स की भूमिका की कड़ी परीक्षा होगी।
वर्ल्ड कप से पहले विदेशी परिस्थितियों में खेले जाने वाले ये मुकाबले टीम को मानसिक और तकनीकी रूप से मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।इस सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 14 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा वनडे 16 जुलाई को कार्डिफ़ के सोफिया गार्डन्स में आयोजित होगा।
सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 19 जुलाई को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है, जहां दोनों टीमें पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेंगी।
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से लगातार भिड़ंत
सितंबर से अक्टूबर 2026 के बीच वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेली जाएगी।
घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए भी यह सीरीज भारत के लिए आसान नहीं होगी, क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम अपनी ताकतवर बल्लेबाजी और एथलेटिक फील्डिंग के लिए जानी जाती है।
इसके तुरंत बाद अक्टूबर-नवंबर 2026 में भारतीय टीम (Team India) न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, जहां मेज़बान टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
न्यूजीलैंड के घरेलू हालात में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है और हाल के वर्षों में आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी कीवी टीम भारत के लिए मुश्किल साबित हुई है। ऐसे में यह दौरा दोनों टीमों की तैयारियों और रणनीतियों को परखने का अहम मौका होगा।
दिसंबर 2026 में श्रीलंका के खिलाफ साल का समापन
वनडे कैलेंडर का समापन दिसंबर 2026 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज से होगा। यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम होगी क्योंकि इसके बाद टीम सीधे वर्ल्ड कप वर्ष में प्रवेश करेगी।
घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए टीम प्रबंधन का लक्ष्य एक स्थिर प्लेइंग इलेवन तैयार करना और खिलाड़ियों की भूमिकाएं पूरी तरह स्पष्ट करना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत से शुरू हुआ यह सफर इन मुकाबलों के जरिए टीम इंडिया को 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ाएगा।
ये भी पढ़े : 22 जनवरी को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे शुभमन-जडेजा, जानिए कहां और कैसे उठा सकते हैं मैच का लुत्फ