Team India cricketers without Test cricket : भारतीय क्रिकेट (Team India) में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल सका।
वनडे और टी20 जैसे वाइट बॉल फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी की निरंतरता और काबिलियत को दर्शाता है, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन, फिटनेस, फॉर्म और रणनीतिक जरूरतों के चलते कुछ खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू अब तक अधूरा सपना बना हुआ है।
इस कड़ी में भारत (Team India) के तीन ऐसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट में लंबा सफर तय किया, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में अब भी अपने पहले मौके का इंतजार कर रहे हैं। आइये जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी ?
तीन खिलाड़ी जो Team India के लिए 100 से ज्यादा वाइट बॉल के मैच खेल चुके हैं , लेकिन अब नहीं मिला टेस्ट डेब्यू का मौका
युजवेंद्र चहल

भारतीय स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल ने वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के लिए लंबा और सफल करियर बनाया है, लेकिन उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिल सका। लेग स्पिनर चहल ने भारत के लिए वनडे और टी20 में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 121 विकेट, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 96 विकेट दर्ज हैं।
सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम संयोजन और रणनीतिक कारणों से उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई। यही वजह है कि चहल जैसे अनुभवी वाइट बॉल खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू न हो पाना आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
अर्शदीप सिंह

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के लिए लगातार मौके पाए, लेकिन अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके। अर्शदीप ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल मिलाकर भारत के लिए लगभग 100 मैच खेले हैं और सीमित ओवरों में वह टीम के भरोसेमंद लेफ्ट-आर्म तेज़ गेंदबाज़ रहे हैं।
खासकर टी20 फॉर्मेट में डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाज़ी और विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें लंबे समय तक टीम का अहम हिस्सा बनाए रखा, लेकिन टीम संयोजन और रेड बॉल रणनीति के चलते उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अब तक मौका नहीं मिल पाया।
युसूफ पठान
![]()
भारतीय क्रिकेट में पूर्व आलराउंडर यूसुफ पठान भी उन खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं, जिन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के लिए अहम योगदान दिया, लेकिन टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिल सका। एक पावर-हिटर ऑलराउंडर के रूप में यूसुफ ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।
बल्लेबाज़ी में वनडे क्रिकेट में उनके नाम 810 रन दर्ज हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 123 रन रहा, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 236 रन बनाए। गेंदबाज़ी में भी यूसुफ ने योगदान दिया , उन्होंने वनडे में 33 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट उनके नाम रहे।
यूसुफ पठान ने भारत के लिए आखिरी बार साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। इसके बावजूद, सीमित ओवरों में उनके मैच-विनिंग प्रदर्शन आज भी याद किए जाते हैं, भले ही उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिल पाया।
ये भी पढ़े : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी मिली जगह