Posted inक्रिकेट (Cricket)

अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में एक साथ 4 स्पिनर उतार रही टीम इंडिया, कुछ ऐसी बन रही प्लेइंग इलेवन

अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में एक साथ 4 स्पिनर उतार रही Team India, कुछ ऐसी बन रही प्लेइंग इलेवन

Team India’s Playing 11 For 1st Test vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर का समय नजदीक आ चुका है और जल्द ही दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज में टक्कर देखने को मिलने वाली है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होना है।

इस मैदान को भारत के ऐतिहासिक ग्राउंड में से एक माना जाता है। हालांकि, यहां पर लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) टेस्ट में नजर आने वाली है, उसने कोलकता में अपना आखिरी टेस्ट 2019 में खेला था।

पहले टेस्ट में काली मिट्टी वाली पिच का हो सकता है इस्तेमाल

अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में एक साथ 4 स्पिनर उतार रही Team India, कुछ ऐसी बन रही प्लेइंग इलेवन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट की पिच को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक ईडन गार्डन्स में काली मिट्टी वाली पिच पर मुकाबला खेला जा सकता है और इस पर घास नहीं रहेगी। यानी कि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलेगी लेकिन खेल बढ़ने के साथ पिच धीमी हो जाएगी और स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिल सकता है। यह भी उम्मीद की जा रही है कि काली मिट्टी वाली पिच पर रिवर्स स्विंग भी मिल सकती है।

खैर यह तो मैच वाले दिन ही पता चल पाएगा कि पिच कैसी रहने वाली है और भारत का कॉम्बिनेशन क्या होगा लेकिन हम आपको बताते हैं कि अगर टीम इंडिया (Team India) ने 4 स्पिनर उतारने का फैसला किया, तो उसकी प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।

अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में इन 4 स्पिनर के साथ उतर सकती है Team India

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 पर भी सभी की नजर बनी हुई है। ईडन गार्डन्स की परिस्थितियों को देखते हुए भारत 4 स्पिनर को खिलाने का फैसला ले सकता है। अगर ऐसा होता है तो कोलकाता में हमें रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल भी खेलते नजर आ सकते हैं।

हालांकि, इस चौकड़ी को खिलाने से भारत (Team India) को एक फायदा बल्लेबाजी में भी होगा, क्योंकि जडेजा, सुंदर और अक्षर स्पिन ऑलराउंडर हैं। ये तीनों ही अच्छी-खासी बल्लेबाजी कर लेते हैं। इससे दक्षिण अफ्रीका की मजबूत गेंदबाजी के सामने भारत की बल्लेबाजी बढ़ जाएगी और शुरुआत में अगर कुछ विकेट गिरते भी हैं तो उसके पास वापसी का मौका रहेगा।

नितीश कुमार रेड्डी को 4 स्पिनर के कारण प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका

टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की जगह फिक्स है। वहीं, फिर विकेटकीपर ऋषभ पंत का भी खेलना तय है। ऐसे में अगर भारत 4 स्पिन विकल्प के साथ जाता है तो फिर दो स्पेशलिस्ट पेसर्स को ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिलने वाला। इसी वजह से टीम इंडिया पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को मौका दे सकती है।

नितीश कुमार रेड्डी के आने से भारत (Team India) को अगर मध्यम गति से गेंदबाजी की जरूरत पड़ी तो उनका इस्तेमाल कर लिया जाएगा, वहीं बल्लेबाजी में भी उनके आने से मजबूती मिल जाएगी। ऐसे में जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद सिराज में से कोई एक ही हमें कोलकाता टेस्ट में खेलते नजर आ सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/मोहम्मद सिराज

FAQs

अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया 4 स्पिनर के साथ क्यों उतर सकती है?
कोलकाता की काली मिट्टी वाली पिच को देखते हुए टीम इंडिया 4 स्पिनर के साथ उतर सकती है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कब से है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से है।

यह भी पढ़ें: ये रहा वो बड़ा कारण, जिसके चलते पाकिस्तान को जय शाह ने ओलंपिक 2028 से निकाल फेंका बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!