Asian Games : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मुक़ाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चेन्नई में खेलेगी. इस मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया चीन में हो रहे 19वें एशियन गेम्स हिस्सा लेगी. जहां पर टीम इंडिया 3 अक्टूबर को अपना पहला मुक़ाबला खेलेगी.
एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाली टीम इंडिया के चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में स्क्वाड का चयन किया है. एशियन गेम्स के लिए चुने गए स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो टीम को अकेले दम पर एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जिताने की काबिलियत रखते है.
जितेश शर्मा निभाते नज़र आएंगे विकेटकीपिंग का रोल
एशियन गेम्स के लिए चुने गए टीम इंडिया के स्क्वाड में 2 विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह विकल्प शामिल है. जितेश शर्मा को इस साल टीम इंडिया के लिए नूज़ीलैण्ड के खिलाफ हुए टी20 सीरीज और आयरलैंड दौरे पर हुए टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था. ऐसे में एशियन गेम्स में जितेश शर्मा को टीम इंडिया के लिए पहला मुक़ाबला खेलने का मौका मिल सकता है.
3 ऑलराउंडर को मिल सकता है प्लेइंग 11 में खेलने का मौका
टीम इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 3 ऑल-राउंडर्स को एशियन गेम्स के मुक़ाबले के दौरान प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते है. प्लेइंग 11 में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर और तिलक वर्मा को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते है. यह 3 ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम इंडिया के प्लेइंग 11 को अच्छा बैलेंस प्रदान कर सकते है इससे टीम के पास बैटिंग और बोलिंग का विकल्प बढ़ जाता है.
मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह पर होगी गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट का भार
मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप के स्क्वाड में न शामिल करके एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में चुना है. इस टूर्नामेंट में मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट को लीड करते हुए नज़र आएंगे. उनके अलावा स्पिनर के तौर पर टीम रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुन्दर को भी प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है.
19 वे एशियन गेम्स के किए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार