वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का अभियान शुरू हो जाएगा न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीमों के बीच वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। चेन्नई के पिच आमूमन तौर पर स्पिन गेंदबाजों की मददगार होती है।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मुक़बाले में भारतीय टीम 3 स्पिनर खिलाडियों के साथ उतर सकती है। इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्डकप के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग XI घोषित की है। आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को दी है उन्होंने जगह।
नहीं होंगे ईशान-अय्यर प्लेइंग XI में!
वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम में कुछ बुनियादी बदलाव होते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के दो धाकड़ बल्लेबाज बाहर होते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दोनों ही की जगह प्लेइंग 11 में बनती दिखाई नहीं दे रही।
हालांकि दोनों ही बल्लेबाजों ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना एक मुश्किल फैसला हो सकता है। लेकिन टीम की जरूरत को देखते हुए रोहित शर्मा को यह कड़ा फैसला लेना पड़ सकता है।
आश्विन को मिल सकती है जगह
8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती दिखाई दे रही है। हालांकि आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन अभी भारत की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। लेकिन चोटिल अक्षर पटेल की जगह उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। चेन्नई की पिच पर अश्विन काफी क्रिकेट खेले हैं ऐसे में उनके होने से टीम इंडिया को मजबूती जरूर मिलेगी।
World Cup 2023 का पहले मुकाबले के लिए टीं इंडिया की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह