These 11 Indian players will play against Pakistan in T20 World Cup 2024, it is certain that Team India will get a big win

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 9 जून को पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का सामना करना है। जिस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं और उनका उत्साहित होना भी लाजमी है। चूंकि दोनों टीमें क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी राइवल टीमें हैं। जब भी दोनों टीमें आमने सामने होती हैं, काटें की टक्कर देखने को मिलती है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान की भिड़ंत ऐतिहासिक होगी।

हालांकि इस मुकाबले में भारत के जीतने के काफी ज्यादा आसार हैं। चूंकि बीते कुछ सालों में जब भी दोनों टीमों की टक्कर हुई है भारत ही विजयी रहा है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं कि आखिर आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11

These 11 Indian players will play against Pakistan in T20 World Cup 2024, it is certain that Team India will get a big win

रोहित शर्मा – आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर ही रहने वाली है और उनका ओपनिंग करना भी तय है। जिसका कारण वर्ल्ड कप 2023 में उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी है। हालिया वर्ल्ड कप में हिटमैन के बल्ले से 597 रन निकले थे।

यशस्वी जायसवाल – टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं, जिन्होंने बीते कुछ समय से भारत के लिए ओपन करते हुए काफी रन बनाए हैं। डेब्यू के बाद से भारत के लिए ओपनिंग करते हुए यशस्वी ने 1363 रन बनाए हैं।

विराट कोहली – भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना तय है, जोकि नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। किंग कोहली मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (4037) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

सूर्यकुमार यादव – मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भी टीम इंडिया (Team India) की वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय है। सूर्या काफी लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। उन्होंने अब तक टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 2141 रन बनाए हैं।

हार्दिक पांड्या – टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार हार्दिक पांड्या का भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में रहना तय है, जहां वह उपकप्तान की भूमिका निभाने वाले हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1348 रन बनाने के साथ ही 73 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

संजू सैमसन – भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार संजू सैमसन का आगामी टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर खेलना काफी हद तक संभव है। अब तक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 374 रन बनाए हैं, जिस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे से भी कई बार मैच को पलटा है।

रविंद्र जडेजा – टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार रविंद्र जडेजा के अनुभव को देखते हुए उन्हें भी टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है, जहां वह बतौर स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर खेलते दिखाई दे सकते हैं। जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 480 रन बनाने के साथ ही 53 विकेट भी चटकाए हैं।

जसप्रीत बुमराह – भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना तय है। अपनी बेहतरीन यॉर्कर्स के लिए मशहूर बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 74 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।

अर्शदीप सिंह – हालिया समय में अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीम की नाक में दम कर रहे अर्शदीप सिंह का भी बतौर तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना काफी हद तक मुमकिन है। अब तक उन्होंने 44 टी20 इंटनेशनल मैचों में 62 विकेट चटकाए हैं।

रवि बिश्नोई – भारतीय टीम के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई का भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलने काफी हद तक संभव लग रहा है, जिसकी वजह उनका हालिया प्रदर्शन है। बिश्नोई ने अब तक 24 टी20आई मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं।

कुलदीप यादव – भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के सबसे बेस्ट स्पिनर कुलदीप यादव का भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना काफी हद तक संभव है। साथ ही कुलदीप का हालिया प्रदर्शन भी काफी शानदार है। बीते एकदिवसीय वर्ल्ड कप में उन्होंने 15 विकेट चटकाए थे।

नोट – यह टीम एक्सपर्ट्स और खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर बनाई गई है। इसमें काफी बदलाव होने की संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें: ईशान किशन का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड्स, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और करियर से जुड़ी कुछ रोचक कहानियां