IND vs AFG: हर बार की तरह टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज के लेवल को पर कर लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की टीम अब सुपर 8 में जा चुकी है। हालांकि, यहां से चिंता वाली बात अभी खत्म नहीं हुई है क्योंकि रोहित एंड कंपनी को अब तीन टीमों से अलग लेवल पर मुकाबला करना है और सेमीफाइनल में जगह बनानी है। टीम इंडिया को अगला मैच अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेलना है। फिर बांग्लादेश और अंत में ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलना है।
भारत और अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) के बीच सुपर 8 का पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के हिसाब से ये मैच काफी अहम भी हो जाता है। ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान को हल्के में ना लेते हुए कप्तान रोहित शर्मा एक बेहतरीन टीम बनाने पर जोड़ देंगे। उम्मीद है कि बारबाडोस की पिच को देखते हुए हिटमैन 3 बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि किसे प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
टॉप ऑर्डर में हो सकता है बदलाव
भारत और अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) के मुकाबले में हो सकता है कप्तान रोहित टॉप ऑर्डर में बदलाव करें। यहां भारत की सलामी जोड़ी बदल सकती है क्योंकि विराट कोहली बतौर ओपनर कुछ खास नहीं कर सके हैं। उनके बल्ले से तीन मैचों में मात्र 5 रन ही निकले हैं। ऐसे में पारी की शुरुआत रोहित और जायसवाल कर सकते हैं।
स्पिन फैक्टर को देखते हुए और लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन के कारण भी हिटमैन ऐसा फैसला ले सकते हैं। जायसवाल पहली बार वर्ल्ड कप खेलते दिखाई दे सकते हैं। वहीं, रोहित की बात करें तो उनका फॉर्म उतार चढ़ाव वाला है। आयरलैंड के खिलाफ 52 रन बनाने के बाद वो अब तक 16 रन ही बना सके हैं। ऐसे में नजरें रोहित पर भी होंगी।
मिडिल ऑर्डर में सूर्या की जगह संजू हो सकते हैं
भारत और अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) के मुकाबले में मिडिल ऑर्डर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। हो सकता है कप्तान कंडीशन को देखते हुए सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को मौका दे दें। संजू को इस मैच में नंबर 4 या 5 पर परिस्थति के हिसाब से भेजा जा सकता है।
सूर्या को एक तो आराम दिया जा सकता है और दूसरी वजह ये भी दिखती है कि अमेरिका के खिलाफ 50 रन बनाने वाले सूर्या, आयरलैंड के खिलाफ 2, तो पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 7 रन ही बना पाए थे। मतलब तगड़ी टीम सामने आ जाए, तो सूर्या फेल हो जाते हैं।
वहीं, विकटकीपिंग की जिम्मदारी ऋषभ पंत पर ही रह सकती है। पकिस्तान के खिलाफ पंत की शानदार कीपिंग ने ही जीत दिलाई थी। इसके आलावा वो बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में कुल 96 रन बनाए हैं।
3 ऑलराउंडर्स को मौका दे सकते हैं रोहित
भारत और अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) के मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा 3 ऑलराउंडर्स को मौका दे सकते हैं। हार्दिक पांड्या बतौर तेज गेंदबाजी के ऑलराउंडर होंगे जबकि स्पिन ऑलराउंडर के लिए रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को रखा जाएगा।
अमेरिका में ख़राब पिच के कारण जड्डू की गेंदबाजी का जलवा नहीं चल पाया था लेकिन बारबाडोस में स्पिन फैक्टर है, तो यहां वो कमाल कर सकते हैं। अक्षर ने भी अब तक कप्तान को निराश नहीं किया है जबकि हार्दिक पांड्या तो अब तक 7 विकेट चटका चुके हैं।
कुलदीप यादव की होगी वापसी!
भारत और अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) के मुकाबले में हो सकता है, पिच के कंडीशन को देखकर हिटमैन मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर दें। यहाँ कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। कुलदीप आईपीएल 2024 में दमदार फॉर्म में थे जहाँ उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे। वहीं, विकेट के पीछे पंत होंगे ही तो कुलदीप को सुझाव मिलता रहेगा। वहीं, तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह रहेंगे और उनके साथ अर्शदीप का रहना भी तय लग रहा है।
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ये भी पढें: भारत के दूसरे जहीर खान की तालाश हुई खत्म, 160kmph से डाल रहा हर गेंद, खतरे में पड़ा अख्तर का रिकॉर्ड