team-india-predicted-playing-11-in-ind-vs-afg-t20-world-cup-2024

IND vs AFG: 20 जून से टीम इंडिया अपने सुपर 8 अभियान की शुरुआत करने वाली है। सुपर 8 का पहला मैच भारत अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। ये पहला मैच है, ऐसे में टीम इंडिया शुरुआत शानदार तरीके से करना चाहेगी क्योंकि जीत से पॉइंट्स टेबल में भारत की स्तिथि मजबूत होगी और इसे सेमीफाइनल में जाने के चांस भी बढ़ जाएंगे।

अफ़ग़ानिस्तान के आलावा भारत को बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से भी मैच खेलना है। ऐसे में रोहित शर्मा इस मैच के लिए एक तगड़ी प्लेइंग 11 बनाने पर विचार कर सकते हैं। हो सकता है कि हिटमैन प्लेइंग 11 से दुबे-पंत-सिराज को बाहर करते हुए, 3 खूंखार प्लेयर्स की एंट्री करा सकते हैं।

IND vs AFG: क्यों दुबे-पंत-सिराज होंगे बाहर?

भारत और अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) की टीम सुपर 8 में 20 जून को टकराने वाली हैं। सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिहाज से ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। कोशिश तो दोनों टीमों की रहेगी कि वो मैच को जीतें लेकिन भारत का पलड़ा यहाँ भारी ही है। हालांकि, फिर भी रोहित शर्मा कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे और शुरुआत जीत के साथ करने के मूड में होंगे। अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हो सकता है रोहित बड़ा बदलाव करें। इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि हिटमैन अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

शिवम दुबे को बाहर करने की वजह ये हो सकती है कि उन्होंने अब तक इस वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं किया है। आईपीएल में हाहाकार मचाने वाले दुबे अब तक तीन मैचों में 34 रन ही बना सके हैं। वहीं, दमदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है ताकि वो ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी टीम के लिए तैयार रहे। वहीं, मोहम्मद सिराज पिच कंडीशन को देखते हुए और आराम देने के लिहाज से बाहर किये जा सकते हैं। सिराज ने अब तक तीन मैचों में सिर्फ 1 विकेट ही लिया है। हालांकि, उनकी गेंदबाजी अच्छी रही है।

इन 3 प्लेयर्स को मौका देंगे रोहित शर्मा!

भारत और अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) के मैच में हो सकता है रोहित शर्मा 3 बेहतरीन खिलाड़ियों की वापसी करा सकते हैं। हो सकता है टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में संजू सैमसन, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल की वापसी हो जाए। सैमसन को पंत की जगह लाया जा सकता है, कुलदीप को सिराज की जगह क्योंकि बारबाडोस की पिच पर तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनर्स को मदद मिलती है।

ऐसे में एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ी भी तो टीम में हार्दिक पांड्या हैं। वहीं, जायसवाल के आने से भारत की ओपनिंग जोड़ी मजबूत होगी। कोहली स्वाभाविक नंबर तीन पर आ जाएंगे क्योंकि अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं किया है। उन्होंने अब तक मात्र 5 रन ही बनाए। अमेरिका जैसी टीम के सामने वो खाता तक नहीं खोल सके। ऐसे में रोहित उन्हें उनकी जगह वापस दे सकते हैं।

अच्छे फॉर्म में हैं जायसवाल-संजू और कुलदीप

आपको बता दें कि जायसवाल-संजू और कुलदीप इस से अच्छे फॉर्म में हैं। भले ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच अब तक नहीं खेला है लेकिन आईपीएल 2024 के दौरान इनके फॉर्म को देखकर ही इन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। आईपीएल 2024 में संजू ने 15 मैचों में 531 रन बनाए थे। जायसवाल ने 15 मैचों में 435 रन जबकि कुलदीप यादव ने 11 मैचों में 16 विकेट लिए थे। ऐसे में भारत और अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) के मैच में इन्हें मौका दिया जा सकता है।

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

ये भी पढें: गंभीर के हेड कोच बनने की खबर के बीच बड़ा ऐलान, कप्तान सहित 3 खिलाड़ियों ने ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट