Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय जिम्बॉब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर पांच मैचों की टी20आई सीरीज (T20I Series) खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं।
इस सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकाल दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इस टीम में तीन नये खिलाड़ियों को मौका दिया है।
Ajit Agarkar ने आखिरी तीन टी20आई मैचोंं के लिए टीम बदलाव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली जिम्बॉब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया के आखिरी तीन मैचों की टीम में बदलाव किया है। आखिरी तीन मैचों के लिए अजीत अगरकर गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन, आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया है।
आखिरी तीन मैचों के लिए इन खिलाड़ियों को मौका
अजीत अगरकर ने जिम्बॉब्वे सीरीज के लिए आखिरी तीन मैचों के लिए टीम में तीन खिलाड़ियों को बाहर निकालने के बाद उनकी जगह तीन नये खिलाड़ियों को मौका दिया है। इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे और संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए मौका मिला है।
दरअसल टीम इंडिया टी20 विश्व कप स्क्वाड में यशस्वी जयसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन को भी जगह मिली थी। ऐसे में टीम इंडिया के टी20 विश्व कप जीतने के बाद इन खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज से ही बारबाडोस के लिए निकलना था। हालांकि, खराब मौसम के कारण ऐसा नहीं हो पाया। ऐसे में इन खिलाड़ियों को अब टीम से जुड़ने के लिए भेजा जा रहा है और इनकी जगह शामिल किए गये खिलाड़ियों को वापस बुला लिया जाएगा।
जिम्बॉब्वे दौरे पर आखिरी तीन टी20आई मैचों के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे।