Team India : टीम इंडिया मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंच गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का अगला लक्ष्य टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले में पहुंचाने का होगा. जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) को साल के अंत में होने वाले टेस्ट सीरीज में जीत अर्जित करना अहम होगा.
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (ACB) और बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. जिसके अनुसार अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 22 नवंबर से नहीं बल्कि 29 अक्टूबर से करेगी. इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले मुक़ाबले में टीम इंडिया की कप्तानी चेतेश्वर पुजारा, वहीं उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) को प्रदान की जा सकती है वहीं पहली बार अभिषेक शर्मा और मयंक यादव को भी मौका दिया जा सकता है.
टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए के शेड्यूल का हुआ ऐलान
हाल ही में मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया (INDIA TOUR OF AUSTRALIA 2024) में होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले दोनों बोर्ड ने इस बात पर सहमति जताई है कि इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच में 2 रेड बॉल के मुक़ाबले खेले जाएंगे.
जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए को दूसरा रेड बॉल का मुक़ाबला 7 नवंबर से 10 नवंबर के बीच में खेलना है. वहीं टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) 15 से 17 नवंबर के बीच में एक इंट्रा स्क्वाड मुक़ाबला भी खेल सकती है.
India will be playing an intra squad match from 15th November to 17th November in Perth.
– India A Vs Australia A will also take place from 31st Oct to 3rd Nov and 7th Nov to 10th Nov. pic.twitter.com/SGTCTaUDA7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 28, 2024
इंडिया ए सीरीज में पुजारा को मिल सकता है कप्तानी करने का मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मुक़ाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेलना है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ठीक से तैयारी करने के लिए 2 इंडिया ए और एक इंट्रा स्क्वाड मुक़ाबला खेलने का मौका मिलेगा.
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले 2 मुक़ाबलों में बोर्ड चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका दे सकता है वहीं उप-कप्तानी जी जिम्मेदारी सरफ़राज़ खान को प्रदान की जा सकती है. उसके साथ- साथ युवा स्टार खिलाड़ियों के तौर पर पंजाब के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और दिल्ली के तेज गेंदबाज़ मयंक यादव (Mayank Yadav) को मौका दिया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का संभावित टीम स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफ़राज़ खान, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप और नवदीप सैनी