Posted inक्रिकेट (Cricket)

बदल गया टीम इंडिया का शेड्यूल, दिसंबर में अब श्रीलंका से होगी 5 टी20 मैचों की सीरीज

Team India

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) के दिसंबर महीना पूरी तरह बदल गया है। पहले टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी थी, जो आईसीसी फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा थी। लेकिन बांग्लादेश में मौजूदा हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने इस पूरे दौरे को रद्द करने का फैसला लिया।

इसी बीच बोर्ड ने दिसंबर में नया प्लान तैयार कर लिया है। अब भारतीय महिला टीम (Team India) घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज़ खेलेगी, जो 21 से 30 दिसंबर के बीच आयोजित होने की उम्मीद है। इस बदलाव ने टीम के शेड्यूल को पूरी तरह बदल दिया है और अब फोकस टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर होगा।

बांग्लादेश सीरीज़ क्यों हुई रद्द

Not a side you can scare: India women's cricket team set for World Cup test | Cricket News - Business Standard

भारत और बांग्लादेश के बीच प्रस्तावित तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सफेद गेंद की सीरीज़ को रद्द करने की पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने की है। बीसीसीआई ने बीसीबी को आधिकारिक पत्र भेजकर सूचित किया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय टीम को बांग्लादेश भेजने की मंजूरी नहीं मिल पाई है। इसी वजह से पूरे दौरे को स्थगित करने का फैसला लिया गया।

यह वही कारण है जिसके चलते अगस्त 2025 में भारतीय पुरुष टीम (Team India) का बांग्लादेश दौरा भी रद्द करना पड़ा था। उस समय भी भू-राजनीतिक तनाव को मुख्य वजह माना गया था। महिला टीम की यह सीरीज़ कोलकाता और कटक में आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे के लिए टाल दिया गया है। बीसीबी के मुताबिक, वे अब नई तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

बीसीसीआई का नया प्लान: दिसंबर में होगी भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज़

बांग्लादेश दौरे के रद्द होते ही बीसीसीआई ने तुरंत दिसंबर का नया शेड्यूल तैयार कर लिया। अब भारत महिला टीम श्रीलंका महिला टीम की मेजबानी करेगी, जिसमें पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह सीरीज़ 21 से 30 दिसंबर तक चलेगी। इसके लिए दो वेन्यू चुने गए हैं।

पहले दो मुकाबले विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी तीन मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे।

यह बदलाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए टीम को आने वाली महत्वपूर्ण सीरीज़ के लिए बेहतर और लक्षित तैयारी करने का मौका मिलेगा।

वर्ल्ड कप जीत के बाद Team India की पहली सीरीज़

भारतीय महिला टीम ने नवंबर में नवी मुंबई में अपने इतिहास का पहला आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतकर नया अध्याय रचा था। यह उपलब्धि टीम के आत्मविश्वास को नई उड़ान दे चुकी है। वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम का पहला विदेशी दौरा बांग्लादेश होना था, जहां दोनों फॉर्मेट में मुकाबले होने थे।

हालांकि इसे पोस्टपोन कर दिया गया और इसके स्थान पर अब श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज़ तय कर दी गई है। यह सीरीज़ टीम के नए कॉम्बिनेशन, बैकअप खिलाड़ियों और युवा टैलेंट को परखने का महत्वपूर्ण मौका होगी। साथ ही खिलाड़ियों को घरेलू परिस्थितियों में बिना किसी अतिरिक्त दबाव के नई योजनाओं पर काम करने का अवसर मिलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का बड़ा मौका

श्रीलंका के खिलाफ यह टी20 सीरीज़ भारत के लिए इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि आने वाले साल में इंग्लैंड में 12 जून से 5 जुलाई के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है। 2024 में यूएई में हुए T20 वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था।

ऐसे में नई चैंपियन टीम का लक्ष्य इस बार टी20 प्रारूप में बेहतर तैयारी और संतुलित टीम के साथ मैदान में उतरना है। घरेलू हालात टीम के संयोजन को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ यह पांच मैच टीम इंडिया को रणनीतिक रूप से मजबूत बनाने और प्लेइंग इलेवन के लिए स्पष्ट रोडमैप तैयार करने का मौका देगी।

यह दिसंबर सीरीज़ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत साबित हो सकती है, जो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का मजबूत आधार बनेगी।

ये भी पढ़े : लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन पर बोर्ड हुआ मेहरबान, गुवाहाटी टेस्ट से पहले बनाया अचानक कप्तान

FAQS

भारत बनाम बांग्लादेश महिला क्रिकेट सीरीज़ क्यों रद्द हुई?

मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति और सुरक्षा चिंताओं के कारण बीसीसीआई को टीम को बांग्लादेश भेजने की अनुमति नहीं मिली, इसलिए पूरी सीरीज़ को स्थगित कर दिया गया।

भारत बनाम श्रीलंका महिला टी20 सीरीज़ कब और कहाँ होगी?

यह पाँच मैचों की सीरीज़ 21 से 30 दिसंबर के बीच खेले जाने की उम्मीद है। पहले दो मैच विशाखापट्टनम में और बाकी तीन मुकाबले तिरुवनंतपुरम में होंगे।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!