Team India Schedule For 2024: साल 2023 अपने पड़ाव के आखिरी दौर से गुजर रहा है और यह साल क्रिकेट के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए कई उतार चढ़ाव से भरा रहा है। टीम इंडिया ने इस साल क्रिकेट के खेल में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी के साथ विदेशी दौरों पर टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है।
टीम इंडिया (Team India) ने साल 2023 की शुरुआत घरेलू सीरीज के साथ की थी और वहीं अंत प्रोटियाज दौरे के द्वारा करने जा रही है और इस दरमियान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज और एशिया कप 2023 और क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लिए है।
एशिया कप में जहाँ टीम इंडिया (Team India) को जीत मिली है तो वहीं वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त से सामना करना पड़ा है। लेकिन क्रिकेट के जानकारों के अनुसार, टीम इंडिया (Team India) ने पूरे ही साल बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है और वो आगे भी ऐसे ही अपने प्रदर्शन को जारी रखेगी। आज हम आपको साल 2024 में टीम इंडिया के पूरे शेड्यूल के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
Team India Schedule For 2024: साल 2024 में भारत का शेड्यूल
अफ्रीका दौरे का दूसरा टेस्ट मैच
टीम इंडिया अफ्रीका के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का पहला टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से खेला जा रहा है तो वहीं शुर टेस्ट मैच की शुरुआत 3 जनवरी से होगी।
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की घरेलू सीरीज
टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से 3 टी 20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है और बीसीसीआई की मैनेजमेंट जल्द ही इसके लिए स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज
टीम इंडिया (Team India) को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ साइकिल के पाँच मैचों की घरेलू सीरीज में भाग लेना है। इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज 11 मार्च तक खेली जाएगी।
मार्च – मई 2024 तक आईपीएल खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी
मार्च महीने की आखिरी तारीखों में बीसीसीआई IPL 2024 को आयोजित कर सकती है और यह टूर्नामेंट मई महीने के आखिरी दिनों तक हो सकता है। आईपीएल की वजह से इन दो महीनों में सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।
जून 2024 में होगा टी 20 वर्ल्डकप का आयोजन
आईसीसी ने हाल ही में आगामी टी 20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) को लेकर बड़ी घोषणा की थी और उसके अनुसार, टी 20 वर्ल्डकप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में जून के महीने में आयोजित किया जाएगा और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) भी भाग लेती हुई दिखाई देने वाली है।
जुलाई में श्रीलंकाई दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) टी 20 वर्ल्डकप 2024 के ठीक बाद श्रीलंकाई दौरे पर जाना है और इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों की शृंखलाएं खेलनी हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज
टीम इंडिया (Team India) को सितंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ शृंखलाओं में भाग लेना है और प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की टीम इस दौरे पर 2 टेस्ट और 3 टी 20 मैच की शृंखला खेलनी है।
अक्टूबर में न्यूजीलैंड करेगी भारतीय दौरा
अक्टूबर के महीने में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आने वाली है और यह सीरीज भी ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ साइकिल का हिस्सा है।
नवंबर-दिसम्बर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने जाएगी टीम इंडिया
साल के आखिरी पड़ाव में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए जाना है और यह सीरीज भी ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप’ साइकिल का हिस्सा है। इसी सीरीज के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के साल 2024 (Team India Schedule For 2024) में सफर का अंत हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6…’ ऋषभ पंत नाम का आया तूफ़ान, गेंदबाजों की कुटाई कर मात्र 21 में गेंदों में ठोक डाले 94 रन