Team India

Team India: भारतीय टीम इस महीने की 16 तारीख से न्यूजीलैंड टीम के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) आगामी श्रृंखला की मेजबानी करने वाली है। पहला मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है।

बता दें कि इसके बाद भारत न्यूजीलैंड की सरजमीं पर जाकर 3 वनडे व 5 टी20 मैचौं की सीरीज खेलने जाएगा। आगामी सीरीज के लिए उनका स्क्वॉड कैसा हो सकता है, आज इस आर्टिकल में हम उसपर चर्चा करेंगे। साथ ही आपके बता दें कि इसके तहत मेन इन ब्लू को नया कैप्टन मिलने वाला है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India का शेड्यूल

Team India

भारत और न्यूजीलैंड इस साल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। वहीं ये दोनों टीमें आने वाले समय में व्हाइट बॉल श्रृंखला में भी हिस्सा लेगी। बता दें कि इनके बीच 3 वनडे व 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंज इस आगामी सीरीज की मेजबानी करने वाली है। बता दें कि साल 2026 में इसका आयोजन किया जाएगा। फिलहाल बीसीसीआई या न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।

टी20 सीरीज में ये खिलाड़ी होंगे कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने की संभावना है। हाल ही में सूर्या को टी20 फॉर्मैट में भारत का परमानेंट कैप्टन नियुक्त किया गया है। वह 2026 टी20 विश्व कप तक इस भूमिका में रहेंगे। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं।

वनडे सीरीज में मिलेगा नया कप्तान

श्रीलंका दौरे से पहले शुभमन गिल को टी20 व वनडे फॉर्मैट के लिए भारत का नया उपकप्तान नियुक्त किया गया। दरअसल इस खिलाड़ी को भविष्य का कैप्टन भी बताया जा रहा है। ऐसे में इसकी काफी संभावना जताई जा रही है कि गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारत के नए कप्तान होंगे। रोहित शर्मा जो वर्तमान में इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं, वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शायद इस पद को छोड़ दें।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

 

यह भी पढ़ें: ईशान-पृथ्वी से भी ज्यादा बदकिस्मत है खिलाड़ी, दलीप ट्रॉफी के बाद ईरानी कप में भी जड़ा शतक, फिर भी मौका देने को तैयार नहीं गंभीर