Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंदिता सदियों पुरानी है। ये दोनों टीमें जब-जब मैदान पर एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरती है, तब-जब फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलता है। पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मैट में टीम इंडिया (Team India) कंगारुओं पर भारी रही है।

एक बार फिर इन दोनों की भिड़ंत इस साल के आखिर में होगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरे करने वाली है, जहां दोनों टीमें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने होगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस आर्टिकल में हमने भारत के 18 सदस्यीय स्क्वॉड की भविष्यवाणी की है। आइए जान लेते हैं किन प्लेयर्स को चयनकर्ता मौका दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का शेड्यूल

Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम आ चुका है। बीसीसीआई ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर पिछले दिनों इसे जारी किया था। बता दें कि दोनों टीमें श्रृंखला का पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ में खेलेगी। दूसरा टेस्ट डे-नाईट होगा। 6 दिसंबर को एडिलेड में इसका आयोजन किया जाएगा। तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

चौथा टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जो मेलबर्न में 26 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं सीरीज का पांचवा व आखिरी टेस्ट नए साल में 3 जनवरी 2025 से सिडनी में खेला जाएगा। पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम 30 नवंबर से प्राइम मिनिस्टर इलेवन के साथ मुकाबला खेलने उतरेगी।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट अपनी 18 सदस्यीय टीम चुन सकती है। इसमें 4 विकेटकीपर, 5 गेंदबाज, 4 ऑलराउन्डर्स, 5 ओपनर्स को शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल व केएस भरत विकेटकीपर होंगे। मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप व कुलदीप यादव 5 गेंदबाज होंगे।

Advertisment
Advertisment

रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल व श्रेयस अय्यर ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ ओपनर्स के रूप में शामिल किए जा सकते हैं। केएल टीम में पांचवे ओपनर का रोल प्ले कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित 18 सदस्यीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराह, आकाश दीप, ऋतुराज गायकवाड़।

 

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी से मिला टीम इंडिया को जैक कैलिस जैसा ऑलराउंडर, हर दूसरी गेंद जड़ता छक्का, 145kmph से फेंक रहा बॉल