Team India selected for T20 World Cup, not 1-2 of Mumbai Indians but all 6 players got place

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, जिस टीम में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के 1-2 नहीं पूरे 6 खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

साथ ही उस टीम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के स्टार खिलाड़ियों में शुमार शिवम दुबे (Shivam Dube) और टी नटराजन (T Natrajan) भी शामिल हैं। ऐसे में आइए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए आई भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया पर एक नजर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम आई सामने

Team India selected for T20 World Cup, not 1-2 of Mumbai Indians but all 6 players got place

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए आई जिस टीम के बारे में हम बताने जा रहे हैं उसका ऐलान भारत के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा समय के दिग्गज कमेंटेटर आकाश चौपड़ा (Akash Chopra) ने किया है। उन्होंने अपनी टीम में मुंबई इंडियंस के मौजूदा स्क्वाड के 4 और पूर्व के 2 खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

आकाश चौपड़ा ने दिया मुंबई के इन 6 खिलाड़ियों को मौका

दरअसल, आजकल हर कोई टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी संभावित टीम का ऐलान कर रहा है, जिस कड़ी में आकाश चौपड़ा ने भी अपनी टीम चुन ली है। उनकी टीम में मुंबई की मौजूदा स्क्वाड से रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) शामिल हैं।

इसके अलावा उन्होंने पूर्व मुंबई इंडियंस खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी मौका दिया है, जोकि काफी पहले मुंबई के टीम का हिस्सा थे। मालूम हो कि कुलदीप साल 2012 आईपीएल सीजन में मुंबई का हिस्सा थे। जबकि युजी चहल 12 और 13 दोनों में मुंबई का हिस्सा थे।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी है टी20 वर्ल्ड कप के लिए आकाश चौपड़ा द्वारा चुनी गई टीम

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, टी नटराजन, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।

बोर्ड ने किया टीम का ऐलान

बता दें कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया है। ।

यह भी पढ़ें: अगरकर-द्रविड़ और रोहित की मीटिंग में रातोंरात हुआ फैसला, टी20 वर्ल्ड कप से केएल राहुल बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस