Jay Shah

Jay Shah: अगले साल पाकिस्तान में होने वाला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पिछले काफी समय से जमकर चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल टीम इंडिया समेत कई सारी टीमें पाक देश जाकर खेलने को राजी नहीं हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को तीन मैदान सुझाए थे, जहां मुकाबलों का आयोजन होना है।

इसके अलावा टूर्नामेंट के शेड्यूल का भी खुलासा हो गया है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएगा या नहीं, इसपर फिलहाल बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कोई फैसला नहीं सुनाया है। इसी बीच सोशल मीडिया के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगले साल भारत एक बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

अगले साल भारत करेगा इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन

Jay Shah

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की खबरों के बीच एक और बड़े टूर्नामेंट को लेकर अपडेट आ गई है। दरअसल साल 2025 में एशिया कप (Asia Cup 2025) का आयोजन किया जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करने वाला है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप भी आयोजित करवाया था।

एशिया कप इससे पहले 2023 में खेला गया था। पाकिस्तान में इसका आयोजन होना था। हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया को वहां जाकर खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था। इसके तहत टीम इंडिया के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले गए थे।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी भी संशय

पाकिस्तान में अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर फिलहाल संशय है। दरअसल भारत पड़ोसी देश जाकर खेलने के लिए शायद ही राजी हो। इससे पहले भारतीय टीम आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान क्रिकेट खेलने गई थी।

इसके बाद मुंबई हमलों व सीमा पर निरंतर होने वाले तनाव के चलते भारत सरकार ने दुबारा अपनी टीम को वहां जाकर खेलने की इजाजत नहीं दी। ऐसे में आईसीसी को इसका फैसला करना है कि आगामी टूर्नामेंट किस आधार पर खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के ऊपर छोड़ दिया है कि वह टीम इंडिया को पाकिस्तान आने के लिए राजी करें।

 

यह भी पढ़ें: MI छोड़ने वाला खिलाड़ी कैप्टन, तो CSK से जुड़ने वाला खिलाड़ी वाइस कैप्टन, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!