Team India Squad: टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की समाप्त आज से हो जाएगी। दौरे का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इसके बाद, भारत को अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। दोनों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज का शेड्यूल पहले से ही तय है। वहीं, बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड भी घोषित कर दिया है, जिसमें 2 बदलाव देखने को मिले हैं।
मिथुन मन्हास ने इन 2 खिलाड़ियों को Team India के टेस्ट स्क्वाड से किया बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड चुना गया है। उम्मीद की जा रही थी कि शायद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड वाले खिलाड़ी ही बरकरार रखे जाएंगे लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने दो बदलाव किए हैं।
जी हाँ, मन्हास ने विकेटकीपर नारायण जगदीशन और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जगह नहीं दी है। इन की जगह दो नए खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो वेस्टइंडीज सीरीज में नहीं खेले थे।
नारायण जगदीशन की जगह मन्हास ने इस खिलाड़ी को दी टीम इंडिया में जगह
पहला बदलाव विकेटकीपर नारायण जगदीशन को बाहर करने के कारण हुआ है। मिथुन मन्हास ने फिट हो चुके ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए चुना है और जगदीशन को ड्रॉप कर दिया है। जगदीशन वैसे भी बैकअप विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे थे और उन्हें अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला था।
ऋषभ पंत को इंग्लैंड में चोट लगी थी और फिर वह कुछ महीने बाहर रहे। हाल ही में पंत ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेलते हुए अपनी फिटनेस साबित की और अब उनका चयन टेस्ट सीरीज के लिए हो गया। इसी वजह से जगदीशन को अपनी जगह गंवानी पड़ी।
इसके अलावा ऋषभ पंत को मिथुन मन्हास ने टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट में उपकप्तानी भी थमा दी है। पिछली सीरीज में इस जिम्मदारी को रवींद्र जडेजा ने निभाया था लेकिन अब पंत पर दारोमदार होगा। इंग्लैंड दौरे पर भी पंत ही उपकप्तान थे। इंजरी के कारण उनकी गैरमौजूदगी में जडेजा को उपकप्तान चुना गया था।
मिथुन मन्हास ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह इस खिलाड़ी को दिया मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मिथुन मन्हास ने तेज गेंदबाज पर प्रसिद्ध कृष्णा पर अपना भरोसा नहीं दिखाया और उनकी जगह आकाशदीप को मौका दिया है। आकाशदीप को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था लेकिन वो इंग्लैंड दौरे पर स्क्वाड का हिस्सा थे और कुछ मैचों में खेले भी थे। बाद में इंजरी के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था।
हालांकि, अब आकाशदीप फिट हैं और हाल ही में रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आए। उनकी फिटनेस को देखते हुए, मिथुन मन्हास ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए चुन लिया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप
FAQs
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मिथुन मन्हास ने किन 2 खिलाड़ियों को ड्रॉप किया है?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में किन 2 खिलाड़ियों की वापसी हुई है?
यह भी पढ़ें: मिथुन मन्हास ने की Team India के हेड कोच की घोषणा, 2027 वर्ल्ड कप तक इस दिग्गज के पास रहेगी बागडोर