Team India Squad Against South Africa : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज से पहले भारतीय (Team India) कप्तान शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन अचानक चोटिल हो गए। बल्लेबाजी करते समय उनकी गर्दन में मोच आ गई, जिसके चलते उनके वनडे सीरीज से बाहर होने की आशंका बढ़ गई है।
इसी बीच कुलदीप यादव ने भी बीसीसीआई से छुट्टी की अनुमति मांगी है। वही श्रेयस अय्यर अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं , उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और अभी उनकी वापसी पर संदेह हैं। ऐसे हालात में अब सवाल यह है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वाड कैसा दिखेगा।
गिल बाहर, कुलदीप छुट्टी पर, अय्यर की फिटनेस संदिग्ध

कप्तान शुभमन गिल की चोट को लेकर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनकी गर्दन की स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि अगले 2–3 हफ्तों तक उनकी वापसी मुश्किल हो सकती है। ऐसे में गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।
इसी बीच, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी अपनी शादी के कारण टीम से दूर रहेंगे। उनकी शादी नवंबर के अंतिम सप्ताह में तय है, जिसके चलते उनका वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होना संभव नहीं दिख रहा।
वहीं, श्रेयस अय्यर भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज (Team India) के दौरान वह चोटिल हो गए थे और उनकी रिकवरी में समय लग रहा है। ऐसे में अय्यर की टीम में वापसी को लेकर भी लगातार संदेह बना हुआ है।
राहुल के हाथों में कमान, बुमराह टीम इंडिया के उपकप्तान के मजबूत दावेदार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, और शुभमन गिल की चोट ने टीम की कप्तानी पर सवाल खड़ा कर दिया है। कोलकाता टेस्ट के दौरान उनकी गर्दन में लगी चोट के बाद यह साफ नहीं है कि वे आगे की सीरीज में उपलब्ध रहेंगे या नहीं। ऐसी स्थिति में उनकी जगह केएल राहुल को वनडे टीम (Team India) की कप्तानी दिए जाने की संभावना काफी मजबूत मानी जा रही है।
उपकप्तान की भूमिका इस बार जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं। पहले यह जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर के पास थी, लेकिन सिडनी वनडे में लगी गंभीर चोट के चलते उनका खेलना मुश्किल लगता है। बुमराह न सिर्फ उपकप्तान के तौर पर बल्कि टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज के रूप में भी अहम भूमिका निभाएंगे।
यशस्वी जायसवाल को मिल सकती हैं जगह
गिल के चोटिल होने का सबसे बड़ा फायदा युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है। वे लंबे समय से वनडे टीम में जगह पाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हर बार चयन से चूक जाते थे। अब गिल की अनुपस्थिति में वनडे टीम (Team India) में यशस्वी के लिए जगह बनती हुई दिख रही है।
दूसरी तरफ, उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी फिट नहीं होने के कारण सीरीज से बाहर रह सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ या रजत पाटीदार में से किसी एक को मौका मिलने की संभावना है। हालांकि, नंबर चार पर खेलने के लिए गायकवाड़ का दावा थोड़ा मजबूत माना जा रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्य वाली Team India इस प्रकार हैं :
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (कप्तान/विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल।
ये भी पढ़े : रिलीज हुए इस खिलाड़ी पर प्रीति-काव्या लगाई बैठी हैं नजर, ऑक्शन में अब पंत-अय्यर से भी बिक सकता महंगा
Disclaimer: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। Sportzwiki हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।