Posted inक्रिकेट (Cricket)

चौथे टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गंभीर ने अपनी पसंद के भर्ती किये सभी 15 के 15 खिलाड़ी

Team India

Team India against Australia in 4th T20I Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल गोल्ड कोस्ट में सीरीज का चौथा टी 20 मुक़ाबला कल यानि 6 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज 1 -1 की बराबरी पर हैं। भारतीय टीम (Team India) की नज़र कल के होने वाले मैच जीतने पर टिकी हैं और सीरीज में बढ़त बनाने पर हैं।

इस मैच से पहले भारतीय के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी पसंद के 15 खिलाड़ियों को भर्ती किया हैं। आइये देखते हैं किन किन खिलाड़ियों को हेड कोच गौतम गंभीर ने किया हैं शामिल ?

सूर्य बने कप्तान और शुभमन गिल बने Team India के उपकप्तान

Gautam Gambhir snubs Rohit, Bumrah in his all-time India XI

गोल्ड कोस्ट में होने वाले टी20 मुकाबले के लिए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी रणनीति के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) का चयन किया है। इस टीम में सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गंभीर ने एक बार फिर सूर्यकुमार पर अपना भरोसा कायम रखते हुए उन्हें चौथे टी20 मैच में टीम की अगुवाई का मौका दिया है।
वहीं, शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान टीम में शामिल किया गया है।

गिल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में पहली बार भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। हालांकि उस सीरीज़ में भारत को 1-2 से हार झेलनी पड़ी, लेकिन अब टी20 फॉर्मेट में गिल उपकप्तान के रूप में टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने की उम्मीद करेंगे।

चौथे टी20 के लिए हेड कोच गंभीर ने भरोसेमंद खिलाड़ियों पर जताया विश्वास

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर ने चौथे टी20 मुकाबले के लिए अपनी विश्वसनीय टीम पर भरोसा कायम रखा है। जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

जितेश अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जबकि रिंकू मिडिल ऑर्डर में टीम को दमदार फिनिश देने का काम करते हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप नई गेंद से लगातार प्रभाव डालते रहे हैं, और ऑलराउंडर सुंदर अपनी स्पिन और उपयोगी बल्लेबाजी से टीम को संतुलन प्रदान करते हैं।

युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन तालमेल

टीम चयन में हेड कोच गौतम गंभीर ने अनुभव और युवा जोश का शानदार मिश्रण तैयार किया है। हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे उभरते सितारों को मौका मिला है, वहीं सीनियर खिलाड़ियों में कप्तान सूर्यकुमार यादव , संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पर भी भरोसा बरकरार रखा गया है।

यह चयन साफ दर्शाता है कि चयन समिति एक ओर नई प्रतिभाओं को तराश रही है, तो दूसरी ओर अनुभवी खिलाड़ियों के अनुभव से टीम की स्थिरता बनाए रखना चाहती है।

नितीश कुमार रेड्डी की चोट के बाद वापसी

टीम इंडिया (Team India) के लिए चौथे टी20 से पहले एक अच्छी खबर आई है। ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी चोट से उबरकर अब गोल्ड कोस्ट में होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं।

वनडे सीरीज के दौरान उन्हें बाईं जांघ और गर्दन में खिंचाव की समस्या हुई थी, जिसके चलते वे शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर थे। मेडिकल टीम ने अब उन्हें “फिट टू प्ले” घोषित किया है।

उनकी वापसी से टीम को मिडिल ऑर्डर में स्थिरता और गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प दोनों मिलेंगे। अब सभी की निगाहें चौथे मैच पर होंगी, जहां नितीश की मौजूदगी टीम इंडिया के प्रदर्शन में नई ऊर्जा और गहराई ला सकती है।

ये भी पढ़े : 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान हुए घोषित, MI का खिलाड़ी कप्तान तो RCB का बना उपकप्तान

FAQS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला कब और कहाँ खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।

मौजूदा टी20 सीरीज में अब तक क्या स्थिति है?

अब तक खेले गए तीन मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, और चौथा मैच दोनों टीमों के लिए बढ़त हासिल करने का मौका होगा।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!