Posted inक्रिकेट (Cricket)

अंतिम 4 टी20 के लिए कुछ ऐसी है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या(कप्तान), गिल, अभिषेक, तिलक, हार्दिक…

Team India

Team India Squad : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज़ हो चुका है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया और पाँच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

इस जीत के बाद अब सीरीज के बाकी चार मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड सामने आ चुकी है। चयनकर्ताओं ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। आइए जानते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को इस स्क्वॉड में जगह मिली है।

सूर्या कप्तान, गिल को मिली उपकप्तानी की जिम्मेदारी

Suryakumar Yadav Confesses 'Fear' Of Losing T20I Captaincy ...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए चार टी20 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। गिल हाल ही में गर्दन की चोट से उबरकर लौटे हैं, हालांकि पहले मैच में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा और उन्होंने सिर्फ 2 गेंदों पर 4 रन बनाए।

दूसरी ओर कप्तान सूर्या भी 11 गेंदों पर 12 रन ही जोड़ पाए। टीम को उम्मीद है कि आने वाले चारों मैचों में कप्तान और उपकप्तान दोनों अपने बल्ले से बड़ा योगदान देंगे।

अभिषेक और हार्दिक के साथ कई खिलाड़ियों को मिला मौका

कटक में खेले गए पहले टी20 में ओपनर अभिषेक शर्मा की पारी 17 रन पर सिमट जरूर गई, लेकिन उन्होंने शुरुआत आक्रामक अंदाज़ में की थी। टीम प्रबंधन को भरोसा है कि अगले मैचों में अभिषेक अपनी क्षमता के मुताबिक बड़ी पारियां खेलेंगे।

वहीं हार्दिक पंड्या ने चोट से वापसी करते हुए अपने पुराने अंदाज़ की झलक दिखाई। उन्होंने पहले टी20 में भी बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट हासिल किया।

स्क्वाड में हर्षित राणा, संजू सैमसन, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर जैसे अहम खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि पहले मैच में ये सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और बेंच पर बैठे दिखे। टीम की रणनीति के अनुसार आने वाले मैचों में इनमें से कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

अंतिम चार मैच कहां खेले जाएंगे?

कटक में पहला टी20 जीतकर भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया (Team India) का लक्ष्य बाकी चारों मुकाबले जीतकर सीरीज पर पूरी तरह कब्ज़ा जमाने का होगा। शेड्यूल के मुताबिक दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 13 दिसंबर को धर्मशाला में तीसरा मुकाबला होगा, जहां ठंडी परिस्थितियों में दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद है।

चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा, जबकि पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इन चारों मैचों में भारत अपनी लय बरकरार रखते हुए सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगा।

अंतिम 4 टी20 के लिए Team India का स्क्वाड :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़े : एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, कप्तान के रूप में पैट कमिंस की हुई वापसी

FAQS

पहला टी 20 भारत ने कितने रन से जीता?

101 रन।

IND vs SA दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?

11 दिसंबर को।

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!