Team India: भारतीय टीम टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद अपनी अगली सीरीज जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेलेगी। दरअसल इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) इसके लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। श्रृंखला का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा।
बीते दिन इस सीरीज़ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई। दरअसल भारत के 17 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है। साथ ही कई सारे युवा खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने मौका दिया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।
सूर्यकुमार यादव संभालेंगे Team India की कमान

भारत-जिम्बाब्वे अगले महीने की 6 तारीख से एक दूसरे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। दूसरा मैच 7 जुलाई को, तीसरा 10 जुलाई को, चौथा 13 जुलाई को व पांचवां 14 जुलाई को खेला जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी मैच एक ही मैदान पर हरारे में आयोजित किया जाएगा।
भारतीय टीम मैनेजमेंट इस श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम का कप्तान बनाने वाली है। इससे पहले 33 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई की थी। यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था।
ऋषभ पंत को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। दरअसल सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जिम्बाब्वे दौरे पर वह टीम के उपकप्तान होंगे। पंत (Rishabh Pant) आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं। ऐसे में टीम को लीड करने का उनके पास काफी अच्छा अनुभव है।
इन युवा खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका
“टाइम्स नाउ” की हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कई सारे युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलेगा। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी, लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव शामिल हैं।
इन प्लेयर्स का आईपीएल 2024 के दौरान प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था। ऐसे में सेलेक्टर्स ने उन्हें इसका बड़ा इनाम देने का फैसला किया है। हालांकि अभी भी बीसीसीआई की ओर से अधिकारिक ऐलान का इंतजार रहेगा।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की संभावित टीम:
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (उपकप्तान), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, आवेश खान, मयंक यादव।